Search
Close this search box.

नोवाक जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, रॉबर्टो कार्बालेस को एकतरफा अंदाज में दी शिकस्त

Share:

सार

जोकोविच ने इस मैच में किसी समय अपने प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका नहीं दिया और स्पेन के इस खिलाड़ी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-1, 6-2 से हराया।

Novak Djokovic Eases Into French Open Last 32 round after win against Roberto Carballes Baena in staight sets

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को रॉबर्टो कार्बालेस बेयना को एकतरफा अंदाज में हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने इस मैच में किसी समय अपने प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका नहीं दिया और स्पेन के इस खिलाड़ी को दो घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-4, 6-1, 6-2 से हराया।

मेदवेदेव भी तीसरे दौर में पहुंचे
पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव भी तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। यह रूसी खिलाड़ी जब 6-1, 5-0 से आगे चल रहा था तब उनके प्रतिद्वंद्वी मिओमिर केकमैनोविच ने मैच से हटने का फैसला किया। राफेल नडाल को हराने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अपना विजय अभियान जारी रखा। उन्होंने डेविड गोफिन को 7-6 (4), 6-2, 6-2 से हराया।

तीसरे दिन भी बारिश ने डाली बाधा
खराब मौसम के कारण सिर्फ नौ मैच पूरे हो सके और विजेताओं में कोको गॉफ, ओन्स जेब्युर, सोफिया केनिन, कार्लोस अल्कारेज, स्टेफानोस सितसिपास और आंद्रे रूबलेव भी शामिल रहे। बारिश के कारण लगातार तीसरे दिन मैच प्रभावित हुए लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अरिना सबालेंका भी जापान की क्वालीफायर मोयुका उचिजिमा को 6-2, 6-2 से हराकर आगे बढ़ने में सफल रहीं। पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबालेंका का अगला मुकाबला पाउला बडोसा से होगा, जो उनकी करीबी सहेली है और इस साल महिला डबल्स में उनकी जोड़ीदार है। महिला वर्ग में ही 2022 की विंबलडन चैंपियन और यहां चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना ने अरांटेक्सा रुस को 6-3, 6-4 से हराया।

स्वियातेक ने ओसाका को हराया
महिलाओं में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और दो बार की गत चैंपियन इगा स्वियातेक ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए महिला सिंगल्स के बेहद कड़े मुकाबले में नाओमी ओसाका को तीन गेम में हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई। स्वियातेक ने बुधवार रात दूसरे दौर के मुकाबले में मैच प्वाइंट बचाया और फिर अंतिम पांच गेम जीतकर दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका को 7-6, 1-6, 7-5 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ स्वियातेक ने रोलां गैरो पर अपनी जीत के क्रम को 16 मैच तक पहुंचा दिया और उनकी नजरें इस क्ले कोर्ट ग्रैंडस्लैम में लगातार तीसरी खिताबी जीत दर्ज करने पर टिकी हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news