शादियों का मौसम आ गया है। शादी पार्टी में हर महिला खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है। इसलिए महिलाएं नए नए कपड़े, खासकर पारंपरिक पोशाक पहनना पसंद करती हैं। ऐसे मौके पर अक्सर महिलाएं लहंगे को अपनाती हैं। लेकिन हर पार्टी के लिए एक नया लहंगा खरीदना संभव नहीं। वहीं एक ही लहंगे को दोबारा दूसरी पार्टी में पहनना भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में महिलाएं चाहकर भी लहंगा नहीं पहनती। इस शादी सीजन में अगर आपको कई पार्टियों में शामिल होना है और इस मौके पर एक से बढ़कर एक लहंगा कैरी करना है, तो लहंगे को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। आपके वॉर्डरोब में रखी साड़ियां ही लहंगे का लुक दे सकती है। यहां दिए जा रहे टिप्स से आप साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। इसके फायदे भी हैं। पहला, आपको नया लहंगा खरीदने की जरूरत नहीं, दूसरा आपकी साड़ी का भी इस्तेमाल हो जाएगा और तीसरा आप हर कार्यक्रम के लिए एक नया लहंगा लुक अपना पाएंगे। ये रहा साड़ी को लहंगे के स्टाइल में पहनने का तरीका।
साड़ी को लहंगे की तरह पहनने का तरीका
स्टेप 1- सबसे पहले शेपवियर पेटीकोट पहनें। ध्यान रखें कि पेटीकोट ढीला-ढाला न हो। इससे साड़ी अच्छे से लहंगा बन पाएगी।
स्टेप 2- पेटीकोट पर साड़ी को साधारण तरीके से लपेट लें।
स्टेप 3- फिर दाईं ओर से साड़ी पर छोटी छोटी प्लीट्स बना लें और इसे पेटीकोट के अंदर डालें।
स्टेप 4- प्लीट्स को पिन की मदद से सिक्योर कर लें। ज्यादा पिन का इस्तेमाल न करें और सेफ्टी पिन को अंदर की ओर से ही लगाएं ताकि वह दिखे नहीं।
स्टेप 5- अब साड़ी से मैच करता हुआ दुपट्टा इस्तेमाल करें। कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा भी अपना सकते हैं।
स्टेप 6- दुपट्टे का एक छोर आगे की ओर साड़ी के अंदर टक करें और दूसरा छोर बाएं हाथ पर पल्लू की तरह लें।
आपका साड़ी लहंगा स्टाइल में तैयार है।
साड़ी को लहंगे की तरह पहनने का दूसरा तरीका
स्टेप 1- सबसे पहले पेटीकोट बन लें।
स्टेप 2- फिर चार-चार इंच की मोटी प्लीट्स बनाएं और थोड़े- थोड़े गैप में अंदर की ओर टक करके पिन लगा लें।
स्टेप 3- अब जहां से पल्लू का बॉर्डर शुरू होता है, वहीं रुक जाएं। इससे आपका लहंगा घेरदार बनेगा।
स्टेप 4- साड़ी से लहंगा बनाने की इस स्टाइल में आपको अलग से दुपट्टे की जरूरत नहीं होती। पल्लू से ही दुपट्टा बना सकते हैं।
स्टेप 5- साड़ी के पल्लू को आगे की ओर ले जाते हुए दाएं कंधे से खुला छोड़ दें।
आपका साड़ी से लहंगा बनाने का दूसरा स्टाइल भी तैयार है।