Search
Close this search box.

युवा दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया। उनके साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मंत्री राकेश सिंह, कृष्णा गौर ने भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल स्टूडेंट्स शामिल हुए। शुक्रवार को प्रदेशभर में युवा दिवस मनाया जा रहा है। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्यस्तरीय युवा

Share:

एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा नहीं बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे…

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है. 22 जनवरी को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह है. श्रद्धालु अलग-अलग तरीके से राम नगरी पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स कड़ाके की ठंड में साइकिल से अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. वो साइकिल से सौ या दो सौ किलोमीटर की यात्रा बल्कि पूरे 1100 किमी का सफर तय करेंगे

इस शख्स का नाम मनोज कुमार सिंह है. मनोज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या जाने के लिए वो वापस लौट आए हैं.

सबसे पहले मनोज साइकिल से बागेश्वर धाम (छतरपुर) पहुंचेंगे और फिर वहां से अयोध्या के लिए निकलेंगे. इस दौरान वो करीब 1100 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. 20 से 21 तारीख के बीच मनोज रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे. अभी औरैया जिले पहुंचे हैं. जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी साइकिल यात्रा का स्वागत किया है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news