Search
Close this search box.

राज्यवर्धन और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को टिकट, भाजपा की पहली सूची में 41 नाम

Share:

भाजपा ने राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है।

Rajasthan Election news and updates List after ECI announcement know names of candidates news in hindi

राजस्थान में चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 41 उम्मीदवारों के नाम के एलान हैं। राजस्थान में भाजपा ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।

किन सांसदों को कहां से मिला टिकट?
भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा विद्याधरनगर से दीया कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और सांचोर से देवजी पटेल को टिकट दिया गया है।

राजस्थान का चुनावी कार्यक्रम

  • 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा
  • मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।
  • चुनाव की अधिसूचना 30 अक्तूबर को जारी होगी।
  • उम्मीदवार छह नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
  • सात नवंबर को नामांकन की जांच होगी।
  • नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख नौ नवंबर होगी।
  • विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।
  • Image

    Image
    Image
    Image

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news