Search
Close this search box.

नवरात्रि की पूजा के लिए इस तरह से हों तैयार, दिखेंगी खूबसूरत

Share:

शारदीय नवरात्रि का इंतजार मां दुर्गा के भक्तों को सालभर रहता है। पितृपक्ष खत्म होने के बाद अगले ही दिन से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाती है। हर साल की तरह इस शारदीय नवरात्रि 15 अक्तूबर से शुरू होगी। माता रानी हर साल नवरात्रि के दिनों में अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आती हैं। मातारानी के आगमन की बात करें तो इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर अपने भक्तों के घर पधारेंगी। सभी जगह हाथी को सुख और समृद्दि का प्रतीक माना जाता है।

नवरात्रि के इन दिनों में महिलाओं के संजने और संवरने का भी काफी महत्व होता है। कहा जाता है कि माता के मंदिर में महिलाओं को हमेशा सज-संवर कर ही जाना चाहिए। ऐसे में महिलाएं पूजा करते वक्त अपने श्रृंगार का खास ध्यान रखती हैं। आज के लेख में हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि आपको भी नवरात्रि में किस तरह से तैयार होना चाहिए।

Shardiya Navratri 2023 how to get ready for Navratri puja

पहनें लाल आउटफिट

लाल रंग माता रानी को काफी प्रिय होता है। ऐसे में पूजा के वक्त लाल रंग का ही आउटफिट पहनें। इससे प्रसन्न होकर मां दुर्गा आपकी हर मनोकामना जरूर पूजी करें

हरे रंग को भी दे सकती हैं प्राथमिकता

अगर आपके पास लाल रंग का एथनिक वियर नहीं है तो आप हरे रंग को भी प्राथमिकता दे सकती हैं। ये पूजा के लिए शुभ रंग माना जाता है।

Shardiya Navratri 2023 how to get ready for Navratri puja

साथ में रखें दुपट्टा 

अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो उसमें तो पल्लु होता है, लेकिन अगर आप सूट पहन रही हैं तो उसके साथ दुपट्टा जरूर कैरी करें क्योंकि पूजा के वक्त सिर पर दुपट्टा रखना जरूरी होता है।

Shardiya Navratri 2023 how to get ready for Navratri puja

मेकअप का रखें ध्यान

पूजा में शामिल होने के लिए अगर आप मेकअप करने का सोच रही हैं तो मेकअप का खास ध्यान रखें। पूजा के समय के लिए आपका मेकअप ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news