पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा, हर धर्म की अलग-अलग भावनाएं होती हैं। भारत अनेकता में एकता के बारे में है जो हमारा मूल है।
सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान विपक्षी दलों के गले की फांस बनता दिख रहा है। भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाने के लिए अपनी पूरी टीम उतार दी है और हर बड़ा नेता इसपर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को घेरने में जुट गया है। इसे देखते हुए विपक्षी नेता अब रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए मजबूर हो गए हैं।
उन्होंने कहा, मैं तमिलनाडु की जनता, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बहुत आदर करती हूं। मैं सनातन धर्म का सम्मान करती हूं। हम पूजा पाठ करने वाले पुरोहितों को पेंशन देते हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। हम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाते हैं। हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।
पिछले दिनों हिंदू धर्म को लेकर लगातार विवादित बयान देने वाले वरिष्ठ सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सनातन शब्द की मार्केटिंग कर रही है। वह धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं से खेल रही है। हालांकि सपा के अन्य नेताओं ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है क्योंकि मंगलवार को घोसी में उपचुनाव है और किसी भी बयान का नुकसान वहां उठाना पड़ सकता है।
उदयनिधि का बयान अस्वीकार्य : कर्ण सिंह
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। देश में करोड़ों लोग सनातन धर्म के सिद्धांतों का पालन करते हैं। दुनिया में सबसे महान सनातन धर्म मंदिर तमिलनाडु में ही हैं जिनमें तंजावुर, श्रीरंगम, तिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, मदुरै, सुचिन्द्रम और रामेश्वरम प्रमुख स्थान हैं। उन्होंने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि एक जिम्मेदार राजनेता इस तरह की बात कर रहा है।
उदयनिधि बोले, बार-बार वही बात दोहराऊंगा
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सोमवार को कहा, मैं अपने बयान पर कायम हूं। मैंने एक समारोह में सनातन धर्म के बारे में बात की थी। मैंने जो कुछ भी कहा था, वही बात बार-बार दोहराऊंगा।
विपक्षी गठबंधन को माफी मांगनी चाहिए : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया को सनातन धर्म के अपमान पर माफी मांगना चाहिए। नहीं तो देश उन्हें माफ नहीं करेगा। रक्षा मंत्री सिंह ने पूछा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अशोक गहलोत इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्हें बताना चाहिए कि वे सनातन धर्म के बारे में क्या सोचते हैं।
हिंदू धर्म को गाली देने की चल रही प्रतियोगिता
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, भारत की सभ्यता, मूल आस्था, सनातन धर्म, हिंदू धर्म को गाली देने, कोसने और अपमानित करने की एक प्रतियोगिता सी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी चुप हैं। वह तो मंदिर जाने वाले हैं, जनेऊ पहनने वाले हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, बहुत सी बात कहेंगे।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की परंपरा है कि वोट के लिए किसी भी सीमा तक जाओ। राहुल गांधी, नीतीश कुमार इस पर चुप क्यों हैं? क्या ऐसी शर्मनाक टिप्पणी किसी अन्य धर्म के देवी देवताओं की आस्था के खिलाफ की जा सकती है।
भारतीयों की एकता नष्ट कर रही भाजपा : स्टालिन
अपने बेटे के सनातन संबंधी बयान पर पूरे देश में मचे हंगामे के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने भारतीयों के बीच एकता की भावना को नष्ट कर दिया है। भाजपा के शासन में देश का विनाश हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के मूल ढांचे को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। एमके स्टालिन ने सोमवार को अपने नए लॉन्च किए गए पॉडकास्ट स्पीकिंग फॉर इंडिया के उद्घाटन संस्करण को जारी करते हुए यह बात कही।
उदयनिधि के खिलाफ एक और याचिका
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए विवादास्पद बयान को लेकर बिहार के मुजफ्फरनगर में एक कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार लाल की कोर्ट के समक्ष दायर याचिका में आरोप लगाया कि उदयनिधि के बयान से हिंदू भावनाओं को चोट पहुंची है। ओझा ने तमिलनाडु के सीएम व उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत ट्रायल की अपील की। मामले पर सुनवाई 14 सितंबर को होगी।