कार्यक्रम दिनांक:- सितंबर 3,2023
कार्यक्रम स्थल:- प्रीतमदास प्रेक्षागृह सभागार, मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज।
समय :- प्रातः 11 बजे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अपनी 75 वर्षों की ध्येय यात्रा पूर्ण कर विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन बन गई है। इन 75 वर्षों में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा अभाविप के इस विराट स्वरूप को बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई है। इस यात्रा के सह-यात्रियों को सम्मान करने को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयागराज के डॉ प्रीतमदास प्रेक्षागृह सभागार में अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन करेगी। जिसमें प्रदेश भर से कार्यकर्ता प्रयागराज में उपस्थित रहेंगे तथा इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रयागराज व अन्य जिलों से कई वरिष्ठ अधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे।
“अमृत महोत्सव समारोह” में पूर्व कार्यकर्ताओं की प्रमुखता से भागीदारी रहेगी तथा सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा अभाविप के इन 75 वर्षों की यात्रा के विषय में वक्तव्य रखेंगे। इस अमृत महोत्सव समारोह में पूर्व कार्यकर्ता अपने विचार साझा करेंगे तथा नए कार्यकर्ताओं को अपने दिनों में अभाविप किस प्रकार कार्य करती थी, इसपर चर्चा करेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह ने कहा कि,”अमृत महोत्सव समारोह को पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन का स्वरूप दिया गया है। इस समारोह के माध्यम से उनके योगदान को सराहा और सम्मानित किया जा सकेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्तित्व निर्माण में ध्येय से कार्य करती है और आज अभाविप के कार्यकर्ता समाज के अलग-अलग वर्गों में कार्य कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ऐसे में आज जब अभाविप का इतना विराट स्वरूप हम सबके समक्ष है तो उनके योगदान को सराहा जाना भी महत्वपूर्ण है और उनके अनुभवों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को उत्साह के साथ काम करने की प्रेरणा मिलेगी।”