अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि भारत दौरे के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, एमडीबी, ऋण पुनर्गठन सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें, येलेन का यह दौरा उनके इस साल का चौथा भारत दौरा है।
अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, येलेन यहां यूक्रेन के लिए सामूहिक आर्थिक समर्थन को बनाए रखने के लिए अमेरिका के भागीदारों को एकजुट करेंगी। इसके अलावा वे भारतीय अधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगी। अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने बताया कि भारत दौरे के दौरान येलेन वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, एमडीबी, ऋण पुनर्गठन सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी। बता दें, येलेन का यह दौरा उनके इस साल का चौथा भारत दौरा है।
पाकिस्तान में शहबाज सरकार समय से पहले भंग हो गई है। ऐसे में 90 दिनों के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है। इस बीच, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि आम चुनाव जनवरी के अंत या फरवरी के मध्य तक होंगे। इसके बाद चुनावों को लेकर संशय खत्म हो गया है।
कोर्ट से इमरान को राहत बेटों से कर सकेंगे बात
पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने अटक जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान को अपने बेटों से बात करने की अनुमति दे दी। खान (70) ने न्यायाधीश अब्दुल हसनात जुल्करनैन के समक्ष याचिका दाखिल कर फोन पर अपने बेटों सुलेमान खान और कासिम खान से बात करने की अनुमति मांगी थी।
पाकिस्तान में पिता ने की डॉक्टर बेटी की हत्या
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पिता ने अपनी झूठी शान के लिए 25 वर्षीय डॉक्टर बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पंजाब की राजधानी लाहौर से करीब 300 किलोमीटर दूर मियांवाली में हुई। पुलिस ने बताया कि सिद्रा खान अपने सहकर्मी डॉक्टर से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनके पिता को यह मंजूर नहीं था। पुलिस ने कहा, सिद्रा को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गई।
पूर्व भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन पर चीन ने किया विरोध
चीन पूर्व भारतीय सेना प्रमुखों के ताइवान में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पर तिलमिला गया है। उसने कहा कि वह ताइवान के अधिकारियों और बीजिंग के साथ राजनयिक संबंध रखने वाले देशों के बीच सभी प्रकार की आधिकारिक बातचीत का दृढ़ता से विरोध करता है। दरअसल, एक पाकिस्तानी पत्रकार ने इस महीने ताइपे में ताइवानी अधिकारियों की ओर से आयोजित सुरक्षा वार्ता में भारतीय सेना के तीनों पूर्व प्रमुखों के शामिल होने के संबंध में सवाल किया था।
फिलीपींस की कपड़ा फैक्ट्री में आग
फिलीपिंस की कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई, जिस वजह से 16 लोगों की मौत हो गई। विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की दो मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई। कंपनी में टी-शर्ट की प्रिटिंग की जाती थी। इसके अलावा, कंपनी को गोदाम और श्रमिकों का आवास के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था।