बच्चे की मां ब्रियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वुडरो टर्नर बंडी ने सात दिनों तक जिंदगी से संघर्ष किया। मुझे पता था कि मेरे पास दुनिया का सबसे मजबूत बेटा है। उन्होंने आगे कहा कि बंडी मेरा हीरो है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा में स्विमिंग के दौरान दिमाग खाने वाले अमीबा की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक दो वर्षीय बच्चे वुडरो टर्नर बंडी की 19 जुलाई को नेगलेरिया फाउलेरी के संक्रमण से मृत्यु हो गई, जिसे आमतौर पर ‘दिमाग खाने वाला अमीबा’ कहा जाता है।
मां ने किया पोस्ट
बच्चे की मां ब्रियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि वुडरो टर्नर बंडी सुबह 2.56 बजे (स्थानीय समयानुसार) स्वर्ग में वापस लौट गया। बच्चे ने सात दिनों तक जीने के लिए जिंदगी से संघर्ष किया। ब्रियाना ने कहा कि मुझे पता था कि मेरे पास दुनिया का सबसे मजबूत बेटा है। उन्होंने आगे कहा कि बंडी मेरा हीरो है और मुझे धरती पर सबसे अच्छा बच्चा देने के लिए मैं हमेशा भगवान की आभारी रहूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है एक दिन मेरा बच्चा मुझे स्वर्ग में मिलेगा।
जीवित रहने का रिकॉर्ड 3 साल का
बता दें, अमीबा की चपेट में आने वाले किसी भी व्यक्ति के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने का रिकॉर्ड 3 साल का है। वुडरो बंडी के परिवार का मानना है कि संक्रमण ऐश स्प्रिंग्स में पानी में खेलते समय उनके शरीर में घुस गया।
यह है पूरा मामला
सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, बच्चे के माता-पिता को उनके बेटे में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए। मां ब्रियाना बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गईं, जहां डॉक्टरों ने उसे मेनिनजाइटिस बताया। बाद में, उन्हें पता चला कि उसमें मस्तिष्क खाने वाला अमीबा है। इस साल फरवरी में 50 साल के एक व्यक्ति की जान जाने के बाद अमीबा को लेकर अमेरिका में चिंता पैदा हो गई थी।