Search
Close this search box.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गठित की चुनाव समिति, अपर्णा सेन ने टीएमसी पर किया हमला

Share:

फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। सेन का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। सेन ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों को स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन राज्य के गृह मंत्री के रूप में, आप अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती।

कर्नाटक विधानसभा जीतने के बाद कांग्रेस इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो गई है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति का गठन किया है। इसके लिए उसने सदस्यों को एक पत्र जारी किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर एक समीति का गठन किया है। कांग्रेस ने जारी किया पत्र
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल रूप से मंजूरी दे दी है।

समिति में यह लोग शामिल
ए. रेवंत रेड्डी (सांसद) (अध्यक्ष), भट्टी विक्रमार्क मल्लू (विधायक), थाटीपर्थी जीवन रेड्डी, एमएलसी, बोम्मा महेश कुमार गौड़, जग्गा रेड्डी(विधायक), डॉ. जे. गीता रेड्डी, मो. अज़हरुद्दीन, एम. अंजन कुमार यादव, कुंदुरु जना रेड्डी, वी. हनुमंत राव, पोन्नला लक्ष्मैया, एन. उत्तम कुमार रेड्डी (सांसद), कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (सांसद), सी. दामोदर राजा नरसिम्हा, वाई. मधु याशकी गौड़, डुडिल्ला धर बाबू (विधायक), चल्ला वामशी चंद रेड्डी, एस.ए. संपत कुमार, रेणुका चौधरी, पोरिका बलराम नाइक, पोडेम वीरैया (विधायक), दंसारी अनसूया (विधायक), मो. अली शब्बीर, पोंगुलेटी निवास रेड्डी, प्रेमसागर राव, एम सुनीथा राव मुधिराज

प्रभावित लोगों से मिलेगी भाजपा की समिति
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में हुए हिंसा और निर्दोषों की हत्या की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। भाजपा ने पार्टी के अनुसूचित जाति के (सांसद)ों को समिति में शामिल किया है। समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी। इसी के साथ समिति प्रभावित व्यक्तियों और परिजनों से बातचीत करेगी। समिति बातचीत और दौरे के अनुसार, एक रिपोर्ट बनाएगी और अपनी रिपोर्ट जेपी नड्डा को सौंपेगी।

जांच समिति के यह है सदस्य

 

  1. विनोद सोनकर, (सांसद) (संयोजक)
  2. सुरेश कश्यप, (सांसद)
  3. एस. मुनिस्वामी, (सांसद)
  4. मनोज राजोरिया, (सांसद)
  5. विनोद चावड़ा, (सांसद)

अपर्णा सेन ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। सेन का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी इसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। सेन ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय बलों को स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन राज्य के गृह मंत्री के रूप में, आप अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। मैं स्तब्ध हूं। मैं हर किसी तरह असहाय होकर स्थिति को देख रही हूं। विरोध के हमारे शब्दों का कोई मतलब नहीं है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news