पंजाब में बुधवार को जोरदार बारिश से काफी नुकसान हुआ। राज्य में सामान्य से 295% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। लुधियाना में सर्वाधिक 103.8 एमएम बारिश हुई। लुधियाना के कोटमंगल सिंह नगर इलाके में ट्यूबवेल का लोहे का शेड गिरने से उसके नीचे खड़े पांच लोग घायल हो गए।
केरल में मंगलवार रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया है। कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबरें हैं। वहीं, पंजाब में सामान्य से 295% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बिहार में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लुधियाना व बागेश्वर में एक-एक की मौत की सूचना है।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। पथनमथिट्टा जिले में एक ऑटो रिक्शा पलटकर एक नाले में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिहार में बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। यह घटना पिछले 24 घंटे के दौरान घटी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये की राहत राशि की भी घोषणा की। उन्होंने राज्य के लोगों से सतर्क रहने और घर के अंदर रहने की भी अपील की।