Search
Close this search box.

498 करोड़ में हवाई अड्डे की सुविधाओं से लैच होगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, पीएम कल करेंगे शिलान्यास

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में आयोजित समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर 3.40 बजे ट्रेन रवाना होकर लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद रविवार से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। 498 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रेलवे स्टेशन में विश्वस्तरीय कई सुविधाएं होंगी। स्टेशन पर शहर की कलाकृतियों की झलक दिखाई देगी। यहां से गोरखनाथ मंदिर दिखेगा। हवाईअड्डे की तरह प्री-पेड टैक्सी की व्यवस्था कराने के साथ ही ई-रिक्शा का पंजीकरण कराकर व्यवस्था कराई जाएगी।

इन्हें होगा फायदा
स्टेशन के पुनर्विकास से आसपास के जिलों के साथ-साथ नेपाल के यात्रियों को भी फायदा होगा। यहां से रोजाना करीब 93,000 यात्रियों का आना-जाना होता है। स्टेशन का विकास अगले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उस समय तक गोरखपुर जंक्शन पर रोजाना करीब 1,68,000 यात्रियों के आवागमन का अनुमान है।

वंदे भारत को कल हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को गोरखपुर में आयोजित समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर 3.40 बजे ट्रेन रवाना होकर लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद रविवार से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी। यह हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी।

ऐसा होगा स्टेशन
जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म के ऊपर रूफ प्लाजा बनेगा। नीचे से ट्रेनों का आवागमन होगा और ऊपर शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे। इससे सभी प्लेटफॉर्म को जोड़ा जाएगा और हर जगह एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार स्टेशन के उत्तरी गेट से सीधे प्लेटफॉर्म नंबर नौ, आठ और सात पर पहुंच जाएंगे। प्लेटफॉर्मों तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए उत्तरी गेट से प्लेटफॉर्म नंबर नौ के ऊपर बनने वाले रूफ प्लाजा तक फ्लाईओवर बनेगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news