Search
Close this search box.

बिग बी के करियर पर प्रेम चोपड़ा का बड़ा खुलासा, बताया कैसे रिजेक्शंस के बाद भी पाया यह मुकाम

Share:

70 से 80 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता प्रेम चोपड़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर चल रहे अनुभवी अभिनेता ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रेम चोपड़ा ने बताया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन शुरू में फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में अपनी पहचान नहीं बना सके थे। इतना ही नहीं अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि आखिर वह क्या था, जिसने बिग बी को रिजेक्शंस के बाद भी हार न मानने के लिए प्रेरित किया।
Veteran actor Prem Chopra talks about Amitabh Bachchan career say makers did not make big b as hero initially

प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में मीडिया संस्थान न्यूज 18 के साथ बातचीत की। इस इंटरव्यू में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। प्रेम चोपड़ा ने बात करते हुए कहा, ‘जब वह संघर्ष कर रहे थे, तो वह कोई भी भूमिका करने के लिए तैयार थे। मनोज कुमार की फिल्म में एक भूमिका थी और वह उसे करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन फिर यह हो नहीं पाया था।’
Veteran actor Prem Chopra talks about Amitabh Bachchan career say makers did not make big b as hero initially

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा, ‘शुरुआत में कुछ फिल्मों में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।  क्योंकि निर्माता ने कहा कि यह एक व्यावसायिक व्यवसाय है और वह उन्हें हीरो के रूप में लॉन्च नहीं कर सकते। लेकिन वह निराश नहीं थे, उन्होंने दृढ़ संकल्प किया था कि वह इसे हासिल करेंगे।’ कथित तौर पर अमिताभ बच्चन को साल 1974 में रिलीज हुई दुनिया का मेला में संजय खान द्वारा रिप्लेस किया गया था। इतना ही नहीं अमिताभ ही पहले ऋषिकेश मुखर्जी की गुड्डी में धर्मेंद्र की भूमिका निभाने वाले थे। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका था।’
Veteran actor Prem Chopra talks about Amitabh Bachchan career say makers did not make big b as hero initially

अमिताभ और प्रेम चोपड़ा के बीच गहरा रिश्ता है। एक पुराने इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बिग बी के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मैंने उनके साथ दो दर्जन से ज्यादा फिल्में की हैं। उस वक्त भी वह पूरी टीम मेंबर थे। उन्हें इस बात का कोई डर नहीं था कि वह बड़े स्टार हैं। जब वह सेट पर आते थे तो हमेशा अनुशासित, समय के पाबंद और अच्छी तरह से तैयार रहते थे। उन्होंने काम के साथ पूरा न्याय किया और अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं।’
Veteran actor Prem Chopra talks about Amitabh Bachchan career say makers did not make big b as hero initially

जहां प्रेम चोपड़ा कुछ ही फिल्मों में नजर आते हैं, वहीं अमिताभ बच्चन अभी भी काम कर रहे हैं। बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘सेक्शन 84’ है। इसके साथ ही अमिताभ प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर और नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। अभिनेता के पास ‘द इंटर्न’ की हिंदी रीमेक फिल्म भी पाइपलाइन में है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news