Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने मेजबानी के लिए राष्ट्रपति बाइडन को शुक्रिया कहा, आज निजी डिनर में होंगे शामिल

Share:

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को योग दिवस कार्यक्रम के बाद वाशिंगटन पहुंचे। यहां उन्हें अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पीएम मोदी फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित किए जाने वाले स्टेट डिनर से पहले व्हाइट हाउस में एक मीडिया प्रीव्यू में परोसे जाने वाले व्यंजन प्रदर्शित किए थे। मेनू में अन्य व्यंजनों के अलावा मैरीनेटेड मिलेट और ग्रिल्ड कॉर्न कर्नेल सलाद शामिल किए गए। वहीं, आज पीएम मोदी एक निजी डिनर में शामिल होंगे।

साल 1937 में, WB येट्स ने श्री पुरोहित स्वामी के साथ सह-लेखक, भारतीय उपनिषदों का एक अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया। दोनों लेखकों के बीच अनुवाद और सहयोग पूरे 1930 के दशक में हुआ और यह येट्स के अंतिम कार्यों में से एक था। लंदन के मेसर्स फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित इस पुस्तक के पहले संस्करण की एक प्रति, ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’, पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रपति बाइडन को उपहार में दी गई है।
चार खास डिब्बे पीएम मोदी ने बाइडन को उपहार में दिए हैं। इनमें एक डिब्बे में पंजाब से प्राप्त घी या मक्खन है। दूसरे में झारखंड से प्राप्त हाथ से बुना हुआ बनावट वाला टसर रेशम का कपड़ा। वहीं, तीसरे में उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल। इसके अलावा, चौथे बॉक्स में गुड़ है, जो महाराष्ट्र से मंगाया गया है।
पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहार में दिए गए बॉक्स में दस दान राशि हैं। गौदान (गाय का दान) के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है। भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है। तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं। राजस्थान में हस्तनिर्मित, यह 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया है।

पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को उपहार में दिए गए बॉक्स में 99.5% शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का भी है, जिसे राजस्थान के कारीगरों द्वारा सौंदर्यपूर्ण ढंग से तैयार किया गया है। इसे रौप्यदान (चांदी का दान) के रूप में पेश किया गया है। लवंदन (नमक का दान) के लिए गुजरात का लवन या नमक भेंट किया गया है।

डिब्बे में गणेश की मूर्ति है, जो एक हिंदू देवता हैं, जिन्हें बाधाओं का विनाशक माना जाता है और जिनकी सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा की जाती है। मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है। वहीं, एक दीया (तेल का दीपक) भी है जो हर हिंदू घर में एक पवित्र स्थान रखता है। इस चांदी के दीये को भी कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार के कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक शिल्पकार द्वारा हाथ से बनाया गया है। इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं।

पपीयर माचे – यह वह बक्सा है, जिसमें हरा हीरा रखा जाता है। कार-ए-कलमदानी के नाम से जाना जाता है। ग्रीन डायमंड जिम्मेदार विलासिता का एक प्रतीक है जो भारत की 75 वर्षों की स्वतंत्रता और टिकाऊ अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस में मेरी मेजबानी के लिए शुक्रिया। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान कई विषयों पर अच्छी बातचीत हुई है।

व्हाइट हाउस ने बताया कि आधिकारिक उपहार के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन पीएम मोदी को 20वीं सदी की शुरुआत की एक हाथ से बनाई गई प्राचीन अमेरिकी पुस्तक गैली भेंट करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन, पीएम मोदी को एक विंटेज अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक हार्डकवर पुस्तक भी होगी। जिल बाइडेन, पीएम मोदी को ‘कलेक्टेड पोयम्स ऑफ रॉबर्ट फ्रॉस्ट’ की हस्ताक्षरित, प्रथम संस्करण प्रति उपहार में देंगी।

पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को योग दिवस कार्यक्रम के बाद वाशिंगटन पहुंचे। यहां उन्हें अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट पर भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गए। पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने स्वागत किया। पीएम मोदी फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ मौजूद हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news