शामली के एक गांव में आज हिंदू महापंचायत होगी। किशोरी की बरामदगी न होने पर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। उन्होंने गांव के ही राशिद नाम के युवक पर किशोरी को भगाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।
शामली में किशोरी की बरामदगी को लेकर आज यानि बृहस्पतिवार को हिंदू महापंचायत होगी। हिंदू संगठन महापंचायत के आयोजन पर अड़े हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव से एक निवासी किशोरी तीन माह पूर्व बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के गांव में अपने मामा के यहां गई थी। किशोरी के पिता ने छपरौली थाने में अपने गांव के राशिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपी पर अपनी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का मामला दर्ज कराया था।
बागपत पुलिस अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर पाई है। राशिद भी फरार है, जिससे हिंदू संगठनों में रोष है। इसे लेकर 22 जून को किशोरी के गांव में हिंदू महापंचायत का एलान किया गया है।
इस मामले में आरोपी पक्ष ने किशोरी के परिजनों को धमकी दी थी कि उनकी दूसरी पुत्री का भी घर से अपहरण कर लेंगे। जिस पर बाबरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि फरार चल रहे आरोपी नौशाद व परवेज को पुलिस ने बुधवार को गांव गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
हर हाल में होगी महापंचायत
बघरा आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का चार बच्चों का पिता राशिद बहला-फुसलाकर किशोरी को ले गया। धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। इसकी रिपोर्ट किशोरी के पिता ने दर्ज कराई है। दस दिन बीत जाने पर भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है। जिसके चलते हिंदू संगठनों ने बृहस्पतिवार को महापंचायत का एलान किया हुआ है। हर हाल में महापंचायत होगी।
बघरा आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि मुस्लिम समुदाय का चार बच्चों का पिता राशिद बहला-फुसलाकर किशोरी को ले गया। धर्म परिवर्तन कराकर उससे निकाह कर लिया। इसकी रिपोर्ट किशोरी के पिता ने दर्ज कराई है। दस दिन बीत जाने पर भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई है। जिसके चलते हिंदू संगठनों ने बृहस्पतिवार को महापंचायत का एलान किया हुआ है। हर हाल में महापंचायत होगी।