Search
Close this search box.

फायदेमंद होने के साथ करेला है नुकसानदायक भी, जानें कैसे

Share:

 स्वस्थ रहने के लिए बड़े बुजुर्ग हरी सब्जी और फलों के सेवन की सलाह देते हैं। फल और सब्जी खाने से स्वस्थ रहते हैं। फलों और सब्जियों में कई तरह के पौष्टिक तत्व होते हैं। दादी नानी अक्सर बच्चों को करेला खाने की सलाह देते हैं। करेला कड़वा होता है लेकिन कई गुणों से धनी होता है। करेले के सेवन के कई फायदे हैं। करेला का सेवन लाभकारी है। करेला खाने से वजन कम होता है और कोलेस्ट्रॉल का स्तर भी घटता है। हृदय रेट को भी स्वस्थ रखने में करेला मददगार है। लेकिन अगर आपको लगता है कि करेला का अधिक सेवन ज्यादा सेहतमंद रखेगा तो आप गलत हैं। किसी भी चीज की अधिकता नुकसानदायक हो सकती है। करेला भी ज्यादा खाने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। चलिए जानते हैं करेला खाने के फायदे और नुकसान के बारे में।
Bitter Gourd Benefits And Side Effects Karela Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

करेला खाने के फायदे

करेले के पत्ते का रस में हल्दी मिलाकर लगाने से रूसी की समस्या खत्म हो सकती है। महिला या पुरुष कोई भी करेले का सेवन डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं।

Bitter Gourd Benefits And Side Effects Karela Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

आवाज बैठने पर करेला उपयोगी

जब आपका गला किसी कारण से बैठ जाए या आवाज खराब हो जाए तो उसे सही करने के लिए करेला फायदेमंद होता है। करेला के जड़ के पेस्ट को शहद और तुलसी के रस में मिलाकर सेवन करें।

जुकाम और कफ में करेला फायदेमंद

अगर आपको रोग की समस्या है, या कफ व जुकाम है तो करेले का सेवन करने से जल्द राहत मिलती है।

Bitter Gourd Benefits And Side Effects Karela Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

करेला खाने के नुकसान

लो शुगर लेवल में नुकसानदायक

डायबिटीज रोगियों के लिए करेले का सेवन फायदेमंद है। करेला खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। लेकिन लोगों का शुगर लेवल लो होता है, उन्हें करेले का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। इससे ब्लड शुगर लेवल और कम हो सकता है। साथ ही हीमोलिटिक एनीमिया होने का खतरा बढ़ सकता है।

गर्भस्थ शिशु के लिए करेले का असर

गर्भावस्था के दौरान करेले का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा करेला खाने से गर्भस्थ शिशु को नुकसान हो सकता है। अगर गर्भवती महिलाएं प्रतिदिन करेले का जूस पीती हैं तो इसे कम कर दें।

Bitter Gourd Benefits And Side Effects Karela Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

लिवर के लिए नुकसानदायक

रोजाना करेले का सेवन लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। करेला में लैक्टिन पाया जाता है। करेले के सेवन से लिवर में प्रोटीन का संचार रूक सकता है। इसलिए नियमित तौर पर करेले का सेवन न करें।

डायरिया हो सकता है

करेला ज्यादा खाने से डायरिया या उल्टी की समस्या बढ़ सकती है। जो माता पिता करेले के फायदे बताकर हर दिन बच्चों को खिलाते हैं, उन्हें रोजाना करेला के सेवन से बचना चाहिए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news