एटा और कासगंज में मतदान प्रक्रिया बृहस्पतिवार सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। एटा में 251707 मतदाता कुल 747 प्रत्याशियों के चुनाव का फैसला मतपत्रों पर अपने मत से लिखेंगे। वहीं कासगंज में निकाय चुनाव में प्रशासन आसमान से भी चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगा। इसके लिए प्रशासन ने छह ड्रोन की व्यवस्था की है। ये ड्रोन सभी 294 बूथों को कवर करेंगे।
डीएम और एसएसपी का भ्रमण जारी
कासगंज में मतदान को लेकर लोगों में अब उत्साह नजर आने लगा हैं। डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने भ्रमण कर मतदान का निरीक्षण कर रहे हैं।
एटा के जैथरा में नेहरू स्कूल मे मतदान केन्द्र पर वोटरों की भीड़ दिखाई दी। यहां एक शानदार तस्वीर नजर आई, जिसमें एक युवक अपनी मां को मतदान के लिए ले जाता नजर आया।आईडी की जांच के बाद मतदान
राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर चल रही वोटिंग
कस्बा राजा का रामपुर के चार मतदान केंद्रों पर 11 बूथों पर 11 वार्डो के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है मतदान। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित भारी मात्रा
एटा में मतदान
एटा के सभी 270 मतदान स्थलों पर चल रही मतदान प्रक्रिया। 747 प्रत्याशियों के भाग्य का होना है फैसला। सुबह से ही बूथों पर भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है।
मतदान को लेकर दिखा उत्साह
कासगंज में वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नज आया। महिला मतदाता सुबह छः बजकर चालीस मिनट पर,पहले मतदान फिर जलपान के नारे को साकार करने जाते हुए दिखाई दीं।