हरियाणा के फतेहाबाद में H3N2 वेरिएंट इन्फ्लयूएंजा का केस मिला है। भूना खंड के गांव सिंथला के एक 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। हालांकि युवक की तबीयत अब ठीक है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई रिस्क नहीं लेना चाहता, इसलिए आज गांव में सैंपल लिए जाएंगे। युवक को होम आइसोलेट कर दिया गया है। नागरिक अस्पताल की बात करें तो यहां कोई स्पेशल वार्ड या फ्लू सैंपलिंग की कोई तैयारी नहीं है।
दरअसल, युवक 4 मार्च को हिसार के एक निजी अस्पताल में निमोनिया की शिकायत के बाद भर्ती हुआ था। ज्यादा दिक्कत होने पर उसके सैंपल लेकर H3N2 वेरिएंट इन्फ्लयूएंजा की जांच के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेज दिया था। 10 मार्च को ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। शनिवार देर रात ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास इससे संबंधित कोई किट या फिर गाइडलाइंस नहीं आई हैं। वहीं गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बीते दिन ही स्पेशल फ्लू OPD शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। यहां तक कि फतेहाबाद में कोरोना टेस्टिंग किट भी पिछले कुछ महीनों से न होने के कारण सैंपलिंग नहीं हो पा रही है।