पंजाब के अमृतसर से टोरंटो तक का सफर 21 घंटे में पूरा हो जाएगा। इटालियन नियोस एयरलाइंस ने अमृतसर से कनाडा के बीच 6 अप्रैल से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। इस घोषणा से विदेश में बसे 10 लाख पंजाबियों को फायदा होने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट पहले मिलान एयरपोर्ट पर रुकेगी। 4 घंटे के स्टे के बाद यह फ्लाइट टोरंटो के पियर्सन एयरपोर्ट तक जाएगी। यह एयरलाइन हर गुरुवार को अमृतसर से सुबह 3.15 बजे रवाना होगी। यह दूरी 21 घंटे 15 मिनट में तय होगी। यह फ्लाइट फ्लाइट गुरुवार को ही टोरंटो से अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट के लिए भी रवाना होगी।
पंजाबियों के लिए यह बड़ी राहत
कनाडा के साथ कनेक्टिविटी के बाद इसका फायदा सीधे तौर पर कनाडा में बसे NRI पंजाबियों को होने वाला है। इससे पहले पंजाबियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना पड़ता था। वहीं, दूसरी तरफ कम से कम समय 25 घंटे तक का लग जाता था। फिलहाल एयरलाइन द्वारा टोरंटो से अमृतसर आने के लिए टिकट रेट 46500 रूपए निकाला गया है। जबकि अमृतसर से टोरंटो के लिए टिकट रेट फिलहाल ऑनकॉल है।