होली के त्योहार पर ट्रेनों में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ेगी। होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों का आरक्षण फुल हो चुका है। कई ट्रेनों में तो रिग्रेट चल रहा है।
ऐसे में पश्चिम रेलवे ने गोवा, राजस्थान, यूपी और बिहार के लिए 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इससे 25 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों की कुल 40 ट्रिप चलाई जाएंगी। बर्थ के लिए लंबी वेटिंग सूची कम करने के लिए 10 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी बढ़ाए जाएंगे।
आज से होगी शुरुआत, 26 मार्च तक होंगी संचालित
3 मार्च को ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस एक्स., 2 मार्च की ट्रेन संख्या 09208 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट, 7 मार्च की ट्रेन संख्या 09193 सूरत-करमाली एक्स.,8 मार्च की ट्रेन 09194 करमाली-सूरत एक्सप्रेस,12 एवं 19 मार्च की ट्रेन 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्स., 9 एवं 16 मार्च की ट्रेन 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस,4 मार्च की ट्रेन संख्या 09093 मुंबई सेंट्रल-भगत की कोठी, 5 मार्च की ट्रेन संख्या 09094 भगत की कोठी-मुंबई सेंट्रल एक्स. को शामिल किया है। 7 मार्च की ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-करमाली एक्स., 8 मार्च की ट्रेन संख्या 09411 करमाली-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 6 मार्च, की ट्रेन 09201 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस एक्स.,5 मार्च की ट्रेन 09202 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस एक्स.,13, 2, 9, 16 एवं 23 मार्च, की ट्रेन संख्या 09011 वलसाड-मालदा टाउन सुपरफास्ट 5, 12, 19 एवं 26 मार्च की ट्रेन 09012 मालदा टाउन-वलसाड एक्स., 5 मार्च की ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरु एक्स., 2 एवं 6 मार्च की ट्रेन 09058 मंगलुरु-उधना चलेगी।
अहमदाबाद से करमाली के लिए भी चलेगी एक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-करमाली स्पेशल मंगलवार, 7 मार्च को अहमदाबाद से 9.30 बजे प्रस्थान कर सूरत होते हुए अगले दिन 04.25 बजे करमाली पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09411 करमाली-अहमदाबाद स्पेशल करमाली से बुधवार, 8 मार्च, 2023 को 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, सावंतवाड़ी रोड और थिविम व अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।