हरियाणा की अंबाला सिटी में DAV पुलिस स्कूल के सामने स्कूटी चालक से लिफ्ट लेना पुलिसकर्मी को महंगा पड़ गया। एक्टिवा सवार ने फोन मिलाने की बात कह पुलिस कर्मी का मोबाइल झपट लिया और धक्का देकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग करके आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान दीपू राणा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सेक्टर-9 पुलिस में मूल रूप से भिवानी के गांव सुई निवासी कॉन्स्टेबल प्रविंद्र कुमार ने बताया कि उसकी ड्यूटी GRP पुलिस लाइन में है। वह मंगलवार दोपहर बाद पौने 3 बजे भिवानी जाने के लिए लाइन से निकला था।
स्कूटी चालक से मांगी थी लिफ्ट
कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने पुलिस DAV स्कूल के पास एक स्कूटी चालक से लिफ्ट मांगी। उसने स्कूटी का नंबर भी नोट कर लिया था। उसने अग्रसेन चौक पहुंचने से पहले पीर बाबा टी पॉइंट पर स्कूटी रोक ली और कहने लगा कि उसे सेक्टर-7 जाना है।
कॉल करने के लिए मांगा था मोबाइल
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह स्कूटी से उतरा तो वह कहने लगा अपने मोबाइल से एक नंबर डायल कर उसकी बात करवा दो, उसका फोन नहीं लग रहा है। जैसे ही उसने फोन निकाला तो स्कूटी चालक उसे धक्का देकर उसका एमआई नोट 7 प्रो मोबाइल छीनकर स्कूटी भगा ले गया। उसे इस दौरान हल्की चोटें भी आई। मोबाइल के कवर में ही उसका पुलिस विभाग का आइडेंटिटी कार्ड था। लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को पकड़ लिया गया।