अलीगढ़ में नुमाइश में कर्मचारी की लापरवाही से रुकने से पहले झूले का लॉक खुल गया। इससे झूले में सवार 6 लोग उछलकर जमीन पर गिरे। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों में दो की हालत गंभीर है। घटना मंगलवार शाम हुल्लड़ बाजार में 10 बजकर 30 मिनट की है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने झूला कर्मचारियों और संचालकों को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लोगों का आरोप है कि झूला कर्मचारियों ने लापरवाही बरती। पूरी तरह से झूला रुकने से पहले ही लॉक खोल दिया। लॉक खुलने से झूला पलट गया। इससे झूले में बैठे लोग जमीन पर गिर गए।
ADM सिटी मीनू राणा ने बताया कि लॉक जल्दी खुलने के कारण हादसा हुआ। संचालकों को नोटिस दिया गया है। जांच के लिए टीम बनाई गई है।
झूला रुकने से पहले ही खोला लॉक
अलीगढ़ महोत्सव (नुमाइश) 29 जनवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक संचालित होगा। मेले के संचालन से ही लोग अपने परिवार के साथ मनोरंजन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को भी हजारों लोग नुमाइश में मौजूद थे। वहीं, कुछ लोग टिकट लेने के बाद झूला झूलने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
झूला की स्पीड कम हो गई थी और वह रुकने वाला था। आरोप है कि झूले के कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और पूरी तरह से झूला रुकने से पहले ही उसका लॉक खोल दिया। चलते झूले में लॉक खुलने के कारण झूला पलटकर गिर गया और उसमें बैठे लोग जमीन पर आ गिरे।
जमा हुई भीड़, पुलिस ने कराया शांत
वहीं जिन लोगों ने टिकट खरीदी थी, वह अपने टिकट के रुपए वापस मांगने लगे। हंगामा होते देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी और वह संभल नहीं रहे थे।
जिसके बाद फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जैसे-तैसे शांत कराया। इससे पहले भी नुमाइश में इस तरह की घटना हो चुकी है और यह दूसरा मौका है, जब झूले में हादसा हुआ है।