Search
Close this search box.

ब्रेकअप में टूटे आशिकों को 10 रुपए की चाय, कपल के लिए 15 रुपए

Share:

बेतिया के मनुआपुल चौक पर बेवफा चायवाला -2 के नाम से एक युवक ने चाय स्टॉल खोला है। यहां प्रेमी जोड़े के लिए चाय की कीमत 15 रुपये है। जबकि प्यार में धोखा खाये लोगों को 10 रूपए में चाय मिलती है। यह चाय का स्टॉल अभी शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए हम जानते हैं चाय स्टॉल का यह नाम रखने के पीछे क्या है कहानी।

इस चाय का स्टॉल को खोलने वाले युवक का नाम है कुमार कार्तिक। उसने बताया कि वह बहुत ही गरीब घर से है, उसके माता पिता के पास पैसे नहीं थे। उसने आठवीं तक पढ़ाई की है। वह बचपन से ही सिंगर बनना चाहता था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपना गाना रिकॉर्ड करवा सके। इसके बाद उसने गांव में मजदूरी के पैसे से 2016 से गाना शुरू किया। कुछ गानों को रिकॉर्ड कराया। गायकी के दौरान उसे एक लड़की मिली…वो भी सिंगर बनना चाहती थी।

बेतिया के मनुआपुल चौक पर लगा है टी स्टॉल।
बेतिया के मनुआपुल चौक पर लगा है टी स्टॉल।

गाना हिट किया तो गर्लफ्रेंड ने छोड़ा साथ

दोनों में दोस्ती हुई…और फिर दोस्ती प्यार में बदल गया। कार्तिक ने बताया कि वो अपने प्रेमिका से काफी प्यार करता था। उसे सिंगर बनाने के लिए अपने पैसे से प्रेमिका का गाना रिकॉर्ड कराया। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका का एक गाना एक महीने पहले हिट हो गया। जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया। साथ ही उसका नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया।

युवक चाय के साथ लोगों को अपना दर्द भरा गाना भी सुनाता है।
युवक चाय के साथ लोगों को अपना दर्द भरा गाना भी सुनाता है।

कर्ज लेकर गर्लफ्रेंड को दिलाया था आईफोन

कार्तिक ने रोते हुए बताया कि उसकी प्रेमिका के पास बात करने के लिए फोन नहीं था…तो उसने अपनी मां का फोन उसे दे दिया था। इसके लिए उसने घर पर मार भी खाया। इतना ही नहीं जब उसके प्रेमिका के पास वह फोन खराब हो गया तो उसने कर्ज पैसा लेकर आईफोन तक दिलवाया था। लेकिन इसके बावजूद उसकी प्रेमिका उसे छोड़ दी।

बीते कुछ दिनों से इस टी स्टॉल की खूब चर्चा हो रही है।
बीते कुछ दिनों से इस टी स्टॉल की खूब चर्चा हो रही है।

…और ऐसे बना बेवफा चायवाला

कार्तिक ने उससे बात करने की काफी कोशिश की। लेकिन ना ही उसने फोन उठाइए और ना कभी बात की। इसके बाद से कुछ दिनों तक वह काफी परेशान था। लेकिन अपनी जीविका चलाने के लिए चाय स्टॉल खोला। और नाम रखा…बेवफा चायवाला-2। अब चाय बेचकर अपना गुजारा चलाता है। यहां वह प्रेमी जोड़े को 15 रूपये में चाय पिलाता है। वहीं प्यार में धोखा खाए लोगों को 10 रूपये में चाय देता है। युवक ने अपने टी स्टॉल पर कई दर्द भरी शायरी लिख रखी है। जिसे देख लोग वहां पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news