Search
Close this search box.

पिस्टल का फोटो बनाकर 50 लाख की रंगदारी मांगी, नहीं देने पर हत्या की धमकी

Share:

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में युवा जदयू नेता व कारोबारी निशांत कुमार के घर पर्चा फेंक कर 50 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज मे एक हेलमेट पहने हुए युवक द्वारा पैदल ही आकर जदयू नेता के घर के सामने उसके मुख्य गेट पर लटककर कैंपस के अंदर पर्चा फेकता हुआ दिख रहा है युवक 25 से 28 वर्ष के बीच का बताया जा रहा है वह अपने शरीर पर काले रंग का बड़ा चादर नीचे तक ओढ़ रखा है।

जदयू नेता के घर के सामने कुछ देर रुकते हुए वह मुख्य द्वार के ग्रिल से पर्चा अंदर कैंपस में फेंक कर पुनः जिस रास्ते व गेट के पास पहुंचा है उसी रास्ते पुनः लौट जाता है। अंधेरा व कुहासा होने के कारण युवक की तस्वीर इतनी साफ नहीं दिख रही। पर्चा फेंके जाने का समय सीसीटीवी फुटेज में 9:35 रात का बताया गया है।

पर्चा फेंकने वाले ने शरीर पर काले रंग का बड़ा चादर नीचे तक ओढ़ रखा था।
पर्चा फेंकने वाले ने शरीर पर काले रंग का बड़ा चादर नीचे तक ओढ़ रखा था।

इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक का मिलान आसपास के इलाके से कराया जा रहा है। इस मामले में जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी होगी।

फेंका गया पर्चा।
फेंका गया पर्चा।

गौरतलब है कि शनिवार रात बदमाशों ने बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर के रहने वाले युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व पाॅल्ट्री फॉर्म कारोबारी निशांत कुमार के घर पर पर्चा फेंक कर 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग की थी। पर्चा में लिखा था कि संगठन की नजर तुम पर है। पैसे की जल्द व्यवस्था करो नहीं तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। फेंके के पर्चा में नीचे पिस्टल की एक स्केच भी बनाई गई थी जिसमें गोली फायर होता हुआ दिखाया गया है। पर्चा मिलने के बाद जदयू नेता का परिवार दहशत में है।

यहां बता दें कि रविवार सुबह जब जदयू नेता सो कर उठे और अपने कैंपस में पहुंचे तो पर्चा देखकर घटना की जानकारी बंगरा थाना पुलिस को दी थी। बाद में मौके पर मोरवा के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद भी पहुंचे थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news