भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। यह इस साल दोनों टीमों का इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 11 ओवर में बगैर नुकसान के 78 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
वनडे वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है। इस वजह से अब से लेकर टूर्नामेंट शुरू होने तक देश में होने वाला हर वनडे मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होगा।
फोटोज में देखिए भारत-श्रीलंका पहले वनडे का रोमांच
ईशान किशन और सूर्या को मौका नहीं
बांग्लादेश दौरे पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले ईशान किशन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा कि ईशान को बाहर रखना कठिन फैसला है, लेकिन वे अभी गिल को ज्यादा मौके देना चाहते हैं। इतना ही नहीं इस मैच में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी बाहर बैठना पड़ा है।
अब देखिए भारत-श्रीलंका के टॉप-3
बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुमराह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए वे श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से शुरू होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं। कारण, उनकी उंगली की चोट है। जो उन्हें साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन लगी थी।