पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। उनकी गेंदबाजी की तारीफ पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और पूर्व भारतीय कैप्टन विराट कोहली भी कर चुके हैं। रउफ ने एक इंटरव्यू अपनी रफ्तार का खुलासा करते हुए कहा कि वह अपनी गेंदों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रोजाना 24 अंडे खाया करते थे। ऐसा करने के लिए उनसे आकिब जावेद ने कहा था। जावेद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। रउफ ने कहा, जब मैं अकादमी पहुंचा तो उस समय मेरा वजन 72 किलोग्राम था। आकिब भाई ने मुझे कहा कि हाईट के हिसाब से वजन 82-83 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने मुझे एक डाइट प्लान दिया। उन्होंने मुझसे सुबह, दोपहर और रात के खाने में 8-8 अंडे खाने के लिए कहा। मैंने वहां ढेर सारी अंडे की क्रेट देखीं तो ऐसा लगा यह अकादमी ने बल्कि पोल्ट्री फॉर्म है। अब मेरा वजन 82 किलोग्राम है।’
2020 में किया था वनडे डेब्यू
रउफ पहले पाकिस्तान टीम के नेट गेंदबाज थे। बाद में उन्होंने 2020 में वनडे करियर का आगाज किया। वे अब तक खेले 16 मैचों में 29 विकेट और 57 टी-20 इंटरनेशनल में 72 विकेट ले चुके हैं।
रवि शास्त्री भी कर चुके हैं तारीफ
पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और विराट कोहली से हुई बातचीत का भी इंटरव्यू में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री ने मेरे नेटबॉलर से मुख्य टीम के गेंदबाज बनने तक के सफर की सराहना की और वह मिलने पर कहते थे, यार एक नेटबॉलर के तौर पर तुम आए थे और तुम जिस तरह अब गेंदबाजी करते हो, तुम्हें जब भी देखता हूं खुशी मिलती है।
रउफ ने विराट से हुई बातचीत का भी जिक्र किया और कहा कि कोहली ने भी मेरे संघर्ष और नेट गेंदबाज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के सफर की तारीफ की थी और कहा था कि उनकी कामयाबी देखकर उन्हें खुशी मिलती है।