क्या हो रहा है वायरल : शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। अब फिल्म पठान के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें PM मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता, सच्चा करता हूं। इस वीडियो क्लिप को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि PM मोदी ने भी फिल्म पठान का समर्थन किया।
- वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें PM मोदी का पूरा वीडियो NDTV न्यूज के यूट्यूब चैनल पर मिला।
- चैनल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये वीडियो 23 फरवरी 2019 का है। जब उन्होंने 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने शब्दों पर खड़े रहने का चैलेंज दिया था।
- PM मोदी ने राजस्थान के टोंक में हुई रैली में कहा था- पाकिस्तान में नई सरकार बनने पर मैंने प्रधानमंत्री इमरान खान को शुभकामनाएं दी थीं। मैंने उनसे कहा था कि हम एक साथ मिलकर गरीबी के खिलाफ लड़ें, अशिक्षा के खिलाफ लड़ें, अश्रध्दा के खिलाफ लड़ें।
- इसके जवाब में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि मोदी जी मैं पठान का बच्चा हूं। मैं सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। PM मोदी ने आगे कहा- आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इन शब्दों को कसौटी पर कसने की जरूरत है, मैं देखता हूं कि वो अपने शब्दों पर खरे उतरते हैं या नहीं।
- NDTV न्यूज के यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 23 फरवरी 2019 को अपलोड हुआ था।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो क्लिप के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। PM मोदी का ये वीडियो 2019 का है, जब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की बोली हुई बात लोगों को बताई थी।
क्या हो रहा है वायरल : शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दीपिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। भावुक होते हुए दीपिका ने बोला- मुझे नहीं लगता कि मैं इस समय बयां कर सकती हूं, जो मेरे अंदर चल रहा है।
मुझे सुबह उठने में भी डर लगने लगा था। आज भी मुझे डर लगता है। दावा किया जा रहा है कि दीपिका ने भावुक होकर ये बयान फिल्म पठान के विरोध प्रदर्शन को लेकर दिया।