रायबरेली में एक अधेड़ का खून से लथपथ शव नहर की पटरी के किनारे मिला। ग्रामीणों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।
घटना जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मदास पुर गांव की है। यहां के रहने वाले विक्रम भवानी(55) खेती करते थे। वह मंगलवार को गांव के बाहर इसौरा नाले पर गये थे। देर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने विक्रम की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच ग्रामीणों को विक्रम का खून से लथपथ शव इसौरा नाले के पटरी पर पड़ा मिला। सूचना परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया।
किसान का शव मिलने के बाद जुटी भीड़।
किसान का शव मिलने के बाद जुटी भीड़।
पुलिस बोली-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि अधेड़ की मारपीट कर उसकी हत्या की गई है। पहचान छिपाने के लिए इसौर नाले की पटरी पर फेंक दिया गया है। जगत पूरी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पाएगा।