Search
Close this search box.

परखी सुरक्षा व्यवस्था, लोगों से कानून व्यवस्था के मामले पर की बातचीत

Share:

यूपी में अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर शासन से मिले निर्देशों के क्रम में उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने पुलिस के जवानों के साथ शहर में पैदल गस्त किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया और स्वयं लोगों से सीधा संवाद करते हुए उनसे कानून व्यवस्था के मामले पर बातचीत की।

उन्नाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बीती देर रात को माखी थाना क्षेत्र के चकलवंसी कस्बे में अधीनस्थ अफसरों और पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त किया। पैदल गश्त कर एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था परखी और लोगों से सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करते हुए एसपी ने उनमें सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने का प्रयास किया। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग भी की। उन्होंने मातहतों को अवांछनीय तत्वों, आपत्तिजनक गतिविधियां, छेड़ खानी आदि करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।

सीसीटीवी कैमरों के बारे में पूछा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने थानाध्यक्ष राम आसरे चौधरी से चौराहे पर बंद पडे सीसीटीवी कैमरों के बारे में जानकारी ली, तो उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान शासन द्वारा कैमरे लगवाए गए थे, लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं कराया गया था, जिसके कारण बंद पड़ें हैं, उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि दो दिन में कैमरे चालू कराएं, जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा सके।

शराब की दुकानों में चेकिंग कर की खानापूर्ति
एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में सीओ सिटी आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश पाठक के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के तमाम होटल ढाबों में पहुंचकर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर चेक किये। इसके साथ ही होटलों में गहनता से जांच पड़ताल की। ढाबों पर शराब का सेवन न करने की हिदायत दी। चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम सिर्फ खानापूर्ति कर वापस लौट रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news