फर्रुखाबाद जनपद के अमृतपुर विधायक पर जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाकर डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की गई। रविवार मध्य रात जेसीबी से चहारदीवारी गिराने का प्रयास व फायरिंग का आरोप लगाया गया। पीड़ित वृद्ध ने डीएम व एसपी से जेसीबी व असलहों सहित पकड़े गए दो लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
गांव पकरिया निवासी वृद्ध रामआसरे महिलाओं व ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। महिलाओं ने डीएम कार्यालय के बाहर अमृतपुर के भाजपा विधायक सुशील शाक्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त एसडीएम गजराज सिंह यादव ने रामआसरे से वार्ता की और कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रार्थनापत्र लिया।
पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में
इसमें रामआसरे ने बताया कि सेंट्रल जेल से आईटीआई रोड पर उनका 167.4 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का प्लाट है। रविवार मध्य रात विधायक ने कई दबंग लोगों को भेजकर जेसीबी से बाउंड्रीवाल गिरवाने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने कई राउंड फायर किए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के अलावा राइफल व बंदूक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया था। आरोप लगाया कि विधायक उनके प्लाट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इस संबंध में वह कई बार संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम व एसपी को प्रार्थनापत्र दे चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रामआसरे ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अतिरिक्त एसडीएम गजराज सिंह यादव ने बताया कि मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंपी गई है।
विधायक बोले उनकी पुश्तैनी जमीन
घटनाक्रम पर अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने बताया कि भोपतपट्टी में गाटा संख्या 512 में उनकी पुश्तैनी भूमि है। गाटा संख्या 511 में कुछ भू माफियाओं द्वारा प्लाटिंग की गई थी। जिसमें से एक प्लाट थाना जहानगंज के ग्राम पकरिया निवासी राम आसरे का भी है। भूमाफिया लोग उनके 512 गाटा संख्या में 15×105 भूमि को दबाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं, उसी क्रम में लोगों ने शनिवार देर रात्रि बाउंड्री करवाई। इसके के विरोध में उनके पुत्र ने सात नामजद लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
उन्होंने एसडीएम सदर से मामले की जांच करने की बात कही थी। तहसील के कर्मचारी व नायब तहसीलदार ने जब जांच की, तो यह तथ्य सामने आया कि 18×105 फीट भूमि उनकी है। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के फायरिंग एवं जेसीबी से तोड़ फोड़ के आरोपों पर विधायक ने कहा कि सभी आरोप तथ्य हीन हैं। इन लोगों के पीछे कोई भूमाफिया सक्रिय है, उन्हीं के उकसाने पर यह प्रदर्शन हुआ है। वहीं भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने अपने खिलाफ भूमाफिया एवं अन्य अपशब्द कहने वाले लोगों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।