सरकार भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिये 5 फीसदी तक हिस्सा बेचेगी। कीमत प्रति शेयर 680 रुपये तय की गई है। बिक्री बृहस्पतिवार और शुक्रवार को होगी। ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5% हिस्सेदारी के बराबर है। इसे आगे 4 करोड़ या 5% तक बढ़ाया जा सकता है। इससे 2,700 करोड़ मिल सकते हैं। पहले दिन संस्थागत निवेशक व दूसरे दिन खुदरा निवेशक बोली लगा सकेंगे।
कोटक बैंक एफडी पर देगा 7% तक ब्याज
कोटक महिंद्रा बैंक 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर 7% तक ब्याज देगा। बुधवार को बैंक ने कहा, 365-389 दिन के जमा पर 6.75 फीसदी, 390 दिन से 23 माह के जमा पर 7% तक ब्याज मिलेगा। नई दर 15 दिसंबर से लागू होगी।
आईडीबीआई : बोली की तारीख 7 जनवरी तक
नई दिल्ली। सरकार ने आईडीबीआई बैंक में हिस्सा खरीदने के लिए बोली की तारीख बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दी है। पहले यह तारीख 16 दिसंबर थी। सरकार और एलआईसी इसमें 60.72 फीसदी हिस्सा बेचेंगे।
ईवी पर महिंद्रा करेगी 10 हजार करोड़ निवेश
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण और विकास पर महिंद्रा एंड महिंद्रा 7-8 वर्षों में 10,000 करोड़ निवेश करेगी। कंपनी ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार की औद्योगिक प्रमोशन योजना के तहत इसे मंजूरी दी गई है।