सेंसेक्स 378 अंकों के नुकसान के साथ 54514 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। प्रीओपनिंग में सेंसेक्स लाल था।
घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 378 अंकों के नुकसान के साथ 54514 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। प्रीओपनिंग में सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 293 अंकों की गिरावट के साथ 54598 के स्तर था। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस और डॉक्टर रेड्डी को छोड़ सभी लाल निशान पर थे। वहीं निफ्टी 75 अंक नीचे 16281 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में आज भी ओएनजीसी टॉप पर था। वहीं डॉक्टर रेड्डी, बजाज ऑटो, रिलायंस और कोल इंडिया भी टॉप गेनर की लिस्ट में थे।तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 214.85 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,892.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान मानक सूचकांक ऊंचे में 55,423.97 और नीचे में 54,683.30 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60.10 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,356.25 अंक पर बंद हुआ।
आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा