Search
Close this search box.

साइबर क्राइम सेमीनार: वर्चुअल दुनिया में स्वयं ही करने होंगे सुरक्षा के उपाय

Share:

राजस्थान पुलिस बीकानेर, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बीकानेर एवं रोटरी क्लब मिडटाउन तथा एसबीआई बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में साइबर क्राइम सेमीनार आयोजित की गयी।

रेडक्रॉस सचिव विजय खत्री ने बताया कि मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, अध्यक्षता बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश, विशिष्ट अतिथि एसपी बीकानेर योगेश यादव, एसबीआई के डीजीएम उपस्थित थे। सेमीनार में साईबर क्राईम के विरुद्ध कार्यरत पांच पुलिसकर्मियों भागीरथ सिंह हेड कांस्टेबल चूरु, दिलीप सिंह हैड कांस्टेबल बीकानेर, मनोहरलाल कांस्टेबल हनुमानगढ़, पवन कुमार लिम्बा कांस्टेबल श्रीगंगानगर एवं आईजी रेंज बीकानेर में कार्यरत कांस्टेबल जेसराज को सम्मानित किया गया। संभागीय आयुक्त पवन ने कहा कि साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमें कम्प्यूटर, नेटवर्क, मोबाईल शामिल है। किसी की भी निजी जानकारियां मोबाईल या कम्प्यूटर से निकाल लेना, उनकी चोरी करना साइबर अपराध है। ऐसा करके अपराधी व्यक्ति के खिलाफ साइबर क्राइम, सम्पत्ति विशेष के लिए साइबर क्राइम, सरकार के खिलाफ साइबर क्राइम इत्यादि होते हैं।

बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने कहा कि अपराधी कम्प्यूटर व नेटवर्क को हथियार के रुप में इस्तेमाल करते हैं। साइबर अपराध से व्यक्ति व राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। एसपी यादव ने कहा कि पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है। साइबर क्राइम अथवा अन्य अपराध होने पर उनसे आमजन सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर मालावत ने कहा कि दुनिया लगातार साईबर क्राईम से जूझ रही है। सभी देशों को मिलकर मुकाबला करने के लिए इस पर मंथन करना चाहिए और जागरुकता के कार्यक्रमों पर जोर देना चाहिए।

मुख्य वक्ता एसबीआई के आईटी मैनेजर प्रेमप्रकाश आर्य ने लोगों को आगाह किया कि बैंकों में खातों की सुरक्षा तथा साइबर क्राइम से बचाव के लिए फ्रॉड एसएमएस को पहचानने, यूपीआई, साईबर क्राईम फ्रॉड होने पर हेल्पलाइन नं. 1800234 पर सूचना देने की जानकारी दी। मितेश खत्री ने बताया कि आज के समय में होने वाले वेबसाइट और मोबाईल एप्प से फ्रॉड के बारे में जानकारी दी तथा आम यूजर्स किस प्रकार सावधानियां बरतकर ऐसी घटनाओं से बच सक ता है। विधिवक्ता भगवानाराम बिश्नोई, एसआई देवेंद्र सोनी, रेडक्रॉस चेयरमैन राजेंद्र जोशी, राधेश्याम रामावत ने भी विचार रखे।

इससे पहले रेडक्रॉस सचिव विजय खत्री ने बताया कि जागरुकता ही साइबर क्राइम से बचने का एक बड़ा हथियार है। जिस प्रकार हम अपने जीवन में स्वयं की सुरक्षा के उपाय खुद करते हैं उसी प्रकार वर्चुअल दुनिया में भी स्वयं अपनी सुरक्षा के उपाय करने होंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news