राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की इकाई सक्षम संस्थान ने दिव्यांगजनों को समाज में सम्मानजनक जिंदगी जीने के लिए मुहिम छेड़ी है। गत दस नवम्बर को संगठन विशेष की बैठक में दिव्यांगजनों का सामाजिक स्तर बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा हुई। इसकी प्रतिक्रिया में सक्षम संस्थान की ओर से आरएसएस प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही प्रदेश में दिव्यांगजनों के लिए लागू मासिक 750 रुपये की पेंशन को बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की बात कही। वहीं ऐसे लोगों को गुजर बसर करने के लिए रोजगार सुविधाएं उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया गया।
संस्थान के प्रतिनिधियों की ओर से बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांगजनों को आवश्यक रोजगार की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। इसके चलते पढ़े-लिखे और डिग्रीधारी दिव्यांगों का सामाजिक स्तर गिरता जा रहा है। समाज में ऐसे दिव्यांगों के भीतर हीन भावना पैदा हो रही है। बताया कि वर्तमान में मिल रही पेंशन दिव्यांगों के गुजर बसर के लिए अपर्याप्त है। वर्तमान में प्रति आदमी प्रतिदिन न्यूनतम खर्च 100 रुपये तक पहुंच गया है। ऐसे में दिव्यांगों को प्रतिदिन के हिसाब से मासिक पेंशन तीन हजार रुपये की जानी चाहिए। प्रतिनिधियों ने बताया कि खास बैठक में लिए गए निर्णय के बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों की ओर से कलेक्टर के माध्यम से सरकार को ये प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। साथ ही अगले बजट घोषणा वर्ष में दिव्यांगों के लिए इस आशय के लिए घोषणा करने की सलाह दी गई है।