Search
Close this search box.

दरबार साहिब परिसर में गूंजे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

Share:

Pro-Khalistan slogans raised at Golden Temple on 37th anniversary of  Operation Bluestar - The Economic Times

भिंडरावाला और दीप सिद्धू के पोस्टर लहराए

आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर दरबार साहिब परिसर में चरमपंथियों ने जरनैल सिंह भिंडरावाला के पोस्टर और तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यह सब अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा सिख कौम के नाम संदेश दिए जाने के समय हुआ। इससे पहले दरबार साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए तथा अरदास की गई।

आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका के चलते दरबार साहिब परिसर के भीतर व बाहर सादे लिबास में पुलिस रविवार से ही मोर्चा संभाले हुए है। अमृतसर में रविवार को पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया गया था। पंजाब के आठ जिलों में धारा 144 लागू करके पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पहली बार संगत के लिए अकाल तख्त साहिब के पास एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान भी अपने समर्थकों समेत अरदास में शामिल होने के लिए पहुंचे। मान के यहां पहुंचते ही युवाओं ने खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। मान ने भी हाथ हिलाकर समर्थन किया। इसके बाद कुछ समय के लिए दरबार साहिब परिसर का माहौल गरमा गया। एसजीपीसी टास्क फोर्स के जवानों तथा पुलिस ने स्थिति को संभालकर हालात सामान्य किए।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news