यमुनोत्री बस हादसे में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक एयर फोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचकर उनके ग्रामों तक पहुंचा दिए जाएंगे। जहां उनका अंतिम संस्कार आज ही कर दिया जाए, ऐसा प्रयास रहेगा ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ”खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।” उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में दुखद बस दुर्घटना में नहीं रहे पन्ना के हमारे भाई-बहनों के शवों का रात में ही पोस्टपार्टम कर दिया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के विमान की व्यवस्था की है। इसके माध्यम से आज अपराह्न दो बजे तक सभी पार्थिव देह प्रदेश में भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा खजुराहो पहुंचा दिए जाएंगे। वह भी इस विमान से खजुराहो तक जाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर जा रही बस (यूके 04 पीए 1541) गहरी खाई में गिर गई थी। बस में ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। जिनमें से 26 लोगों के मारे जाने की अब तक पुष्टि हो चुकी है, अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं