शहर की सबसे बड़ी फाफामऊ सिक्स लेन सेतु परियोजना से जुड़े लाला लाजपत राय मार्ग के विस्तारीकरण के लिए चिह्नित भवनों, दुकानों और अस्पतालों के टूटने से पहले ही बुधवार को धोबीघाट को लेकर बवाल खड़ा हो गया। धोबीघाट हटाने के लिए गए बुलडोजर के आगे कुछ महिलाएं लेट गईं। कड़े जन विरोध की वजह से कार्रवाई रोकनी पड़ी।
स्टैनली रोड पर जहां यह सेतु प्रयागराज-लखनऊ मार्ग से जुड़ेगा, वहां से मंडलायुक्त कार्यालय को जाने वाले लाला लाजपत राय मार्ग को भी सिक्स लेन बनाने में दर्जन भर से अधिक मकान तोड़े जाएंगे। ऐसे चिह्नित भवनों को तोड़े जाने की शुरुआत बुधवार को धोबीघाट से की गई। धोबी घाट हटाने के लिए मम्फोर्डगंज में दिन के करीब 12 बजे बुलडोजर आते ही हंगामा खड़ा हो गया। विरोध कर रहे लोगों के बीच से तीन महिलाएं आकर बुलडोजर के आगे लेट गईं।
लाला लाजपत मार्ग को त्रिपाठी चौराहे तक सिक्स लेन बनाने की परियोजना पर काम शुरू करने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना है। इसके लिए दस्ता भेजा गया था। फिलहाल धोबीघाट के मसले का समाधान प्रशासन से मिलकर निकाला जा रहा है – नुसरुतुल्लाह, परियोजना निदेशक-एनएचएआई।