Search
Close this search box.

डेनिस थॉमस को मिली ‘मिस्टर आविष्कार’ की उपाधि, मानसी सिंह बनीं ‘मिस आविष्कार

Share:

मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में आयोजित चार दिवसीय तकनीकी महोत्सव ‘आविष्कार-2022’ में साइबर क्वेस्ट के चार कार्यक्रमों में पुरस्कार जीतकर अपना परचम लहराने वाले बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र डेनिस थॉमस को ‘मिस्टर आविष्कार’ की उपाधि दी गई। वहीं, द्वितीय वर्ष की छात्रा मानसी सिंह को ‘मिस आविष्कार’ की उपाधि मिली।

‘प्रीडिफाइंड हार्डवेयर’ के तहत छात्रों ने अपने अपनी परियोजनाओं का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। ‘क्रीडोमेनिया’ के तहत सीएसगो और वैलोरंट जैसे ऑनलाइन गेम्स में छात्रों ने काफी रुचि दिखाई। तृतीय वर्ष के छात्र धनराज चौरसिया ने ‘इलेक्ट्रोमेनिया’ में शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम शर्मा और उनकी टीम ने ‘रसायन’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि सुमित मिश्रा और दीपेश दूहन ने ‘मेक्रोकॉसम’ से यह उपलब्धि हासिल की।

‘ओलिगोपॉली’ के शिवम प्रहार ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा ‘आविष्कार-2022’ का अंतिम दिन तमाम तकनीकी गतिविधियों एवं वैज्ञानिक उत्कृष्टताओं का साक्षी बना। आविष्कार के संकाय सदस्यों ने महोत्सव के सफल समापन के लिए उत्सव सचिवों के समर्पण की सराहना की। समापन समारोह में छात्र-छात्राएं और समन्वयक मौजूद रहे।

 

ऊबड़-खाबड़ जमीन पर सरपट दौड़ी चार किलो की कार

एमएनएनआईटी में आयोजित ‘आविष्कार-2022’ के अंतिम दिन चार से पांच किलो की वजन वाली कारें उबड़-खाबड़ जमीन पर सरपट दौड़ीं। टेक्नोक्रेट्स ने इन्हीं ‘एसी कार’ का नाम दिया है। कार के साथ ही सेंसर पर चलने वाले रोबोट भी तकनीकी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहे।

टेक्नोक्रेट्स ने रिमोर्ट पर चलने वाली ऐसी छोटी कारें बनाईं हैं, जिनका वजह महज चार से पांच किलो है। छात्र सुद्युत सिंह, कर्तव्य, वरुण, दीपांकुर, देवाशीष, गौरव के नेतृत्व में आयोजित ‘ऑटोमैक्स’ ऑटोमैक्स के तहत इन कारों की दौड़ का आयोजन किया गया। इन छोटी कारों की खासियत है कि ये किसी भी जगह आराम से पहुंच सकती हैं। कारों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें कैमरे भी आसानी से फिट किए जा सकते हैं।

वहीं, रोबोटिक्स कार्यक्रम के तहत टेक्नोक्रेट्स की ओर से तैयार किए गए रोबोट भी आकर्षण का केंद्र रहे। एक ऐसा रोबोट भी था, जो जमीन पर बनी काली पट्टी पर ही चल रहा था। इसके लिए किसी रिमोट की जरूरत नहीं थी। अचानक सामने किसी वस्तु के आने पर रोबोट खुद ही अपना रास्ता बदल लेता है, ताकि  कोई दुर्घटना न हो। खास यह कि रोबोट कोई भी वस्तु उठाकर एक से दूसरी जगह ले जा सकता है। संस्थान के छात्रों ने ह्यूमेनॉइड रोबोट भी तैयार किया है, जिसका प्रदर्शन किया गया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news