Search
Close this search box.

विवि गेट का ताला तोड़ने पर मुस्लिम हॉस्टल के छात्रों समेत 100 पर रिपोर्ट

Share:

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार का ताला जबरन तोड़ने पर मुस्लिम हॉस्टल के छात्रों समेत 100 पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट प्रॉक्टर डॉ. हर्ष कुमार की तहरीर पर दर्ज की गई है। इसमें उन्होंने बताया कि एक नवंबर से विज्ञान संकाय में प्रवेश के लिए यह व्यवस्था लागू की गई थी कि कटरा की तरफ स्थित गेट संख्या चार का बड़ा और छोटा गेट बंद रहेगा।

छात्र-छात्राएं साइड में स्थित साइकिल स्टैंड गेट से प्रवेश करेंगे। इसी तरह कंपनी बाग की ओर स्थित गेट संख्या पांच चारपहिया या दोपहिया से आने वाले अध्यापकों के लिए खोला जाएगा। नौ नवंबर को कुछ लोगों ने गेट नंबर चार का ताला तोड़ दिया था, जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से पुन: बंद कराया गया था।

11 नवंबर को एक बार फिर 100 से ज्यादा की संख्या में पहुंचे लोगों ने ताला तोड़ दिया। ऐसा करने वालों में बहुतायत में मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के छात्र थे। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news