एपल ने भारत में अपने उपकरणों को 5जी सेवा से लैस करने के लिए बीटा परीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत आईओएस यूजर्स लॉन्चिंग से पहले 5जी का अनुभव ले सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल परीक्षण के बाद सभी एपल उपकरण 5जी सेवा के लिए सक्षम हो जाएंगे। जियो, एयरटेल और वोडाफोन जैसी सेवाप्रदाता कंपनियों की ओर से 5जी सेवा पूरी तरह शुरू होने के साथ ही इन उपकरणों में भी इसकी कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।
आईफोन-12 और इसके बाद के संस्करण वाले आईफोन रखने वाले जियो यूजर्स जियोट्रू5जी की सुविधा वाले शहर में होने पर 5जी सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक जीबीपीएस तक की स्पीड पर अनलिमिटेड 5जी डाटा मुहैया कराई जाती है। एपल ने इससे पहले घोषणा की थी कि दिसंबर तक आईफोन यूजर्स को 5जी सेवा मिलने लगेगी।