दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का गाया एक और गाना मार्केट में आने वाला है। उनके द्वारा गाया गया गीत ‘वार’ (Vaar) 8 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। गौरतलब है कि इससे पहले उनकी मौत के बाद उनका गाना ‘एसवाईएल’ रिलीज हुआ था। इसे करोड़ों लोगों ने देखा था। हालांकि बाद में कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटा लिया गया था। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने बताया कि 8 नवंबर को एक नया धार्मिक गीत ‘वार’ रिलीज हो रहा है।
उन्होंने बेटे के लिए न्याय और समर्थन की मांग की है। मूसा गांव में बीते दिन बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने उनके माता-पिता के साथ दुख साझा किया। सिद्धू मूसेवाला की मां और उनके प्रशंसक इस मौके पर भावुक हो गए। सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए सिद्धू की मां चरण कौर ने कहा कि सिद्धू को प्यार करने वालों में बच्चों से बुजुर्ग तक थे। हर कोई उन्हें दिल से चाहता था।
मूसा गांव आए प्रशंसकों ने सरकार से दिवंगत सिद्धू मूसेवाला को न्याय दिलाने की अपील की है। गौर हो कि पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गैंगस्टरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने अन्य जांच एजेंसियों के सहयोग से कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो गैंगस्टरों को अमृतसर में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां होनी बाकी हैं।