Search
Close this search box.

निकाय के शताब्दी समारोह में सांझा संस्कृति को और करेंगे मजबूत: अनिता ममगांई

Share:

नगर निगम के शताब्दी वर्ष को बनाए जाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक करते हुए नगर निगम महापौर छाया विक्रम

 

-बाजारों को सजायेंगे व्यापारी, होटल भी बिखेरेंगे रोशनी

-महापौर ने समारोह को लेकर होटल व्यवसायियों व व्यापारियों के साथ की बैठक

नगर निगम महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सांझा संस्कृति की विरासत रही है। नगर निकाय के शताब्दी वर्ष पर आयोजित समारोह में विभिन्न संस्कृतियों के कार्यक्रमों के जरिए इसे और मजबूत बनाया जायेगा।

यह विचार ने शनिवार दोपहर महापौर अनिता ममगाईं निकाय शताब्दी समारोह को लेकर व्यापारियों एवं होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के संग निगम सभागार में हुई बैठक में व्यक्त किए। इसमें शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों व होटल व्यवसायियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। तमाम व्यापारिक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि यह समारोह सिर्फ निगम का नही बल्कि पूरे शहर का है। इसे भव्य बनाने के लिए शहर का हर व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग करेगा। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित निकाय के शताब्दी समारोह पर नगर के तमाम बाजारों एवं होटलों को दुल्हन की तरह सजाए जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

बैठक के दौरान मेयर द्वारा नगर आयुक्त को एनएच और पीडब्ल्यूडी की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए एनएच अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।

बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,दिनेश कोठारी, राजेश भट्ट,मनोज कालड़ा, मदन नागपाल, सुभाष कोहली,जितेंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा,चंदन सिंह राणा,अतुल सिंह पंवार, सचिन पैन्यूली, मदन कोठारी, राहुल शर्मा, विजय सिंह बिष्ट, ज्योति सहगल,सुनील उनियाल,अमर बैलवाल,सौरभ गर्ग, गोरव सहगल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news