Search
Close this search box.

डीएसए के तीनों टूर्नामेंट जीतने वाला एकमात्र विद्यालय बना बीएसएसवी

Share:

भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की पुरस्कार विजेता टीम को सम्मानित करते प्रधानाचार्य।

नगर के बीएसएसवी यानी भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के खिलाड़ियों नेनैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ नैनीताल द्वारा आयोजित 40वीं अंतरविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली। इसकी खुशी में शनिवार सुबह प्रार्थना सभा में सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने बताया कि विगत कई वर्षों बाद इस वर्ष भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय शहर के तीनों प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाला पहला विद्यालय बन गया है। उन्होंने तीनों प्रतिष्ठित टूर्नामेन्ट जीतने को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और विद्यालय के कोच गोविंद बोरा एवं खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर मल्लीताल पैलेस रिसोर्ट निवासी सुरेश गंगवार व आनन्द गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप 5100 रूपये की नकद धनराशि प्रदान किये हैं।

इस अवसर पर प्रवीण सती. डॉ. रेनू, डॉ. नीलम, डॉ. प्रहलाद, आलोक कुमार, उत्कर्ष बोरा, अवंतिका, रश्मि, मंजू, चंद्रप्रकाश, मनोज कुमार, दरपान सिंह, नवीन पाठक आदि शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रबंधक चेत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रबंधक ज्योति प्रकाश, डॉ. नीता बोरा शर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, केदार सिंह राठौर आदि ने भी विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news