Search
Close this search box.

दो दिवसीय 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

Share:

शहरी विकास मंत्री दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए छाया विक्रम

-खेल हमें जीने की कला सिखाता है : प्रेमचंद

उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से दो दिवसीय 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की।

शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने टॉस उछालकर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर मंत्री डॉ अग्रवाल ने उनका परिचय जाना।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि खेल हमें जीने की कला सिखाता है। खेल में हम गिरते-उठते, पीछे छूटने के बावजूद भी आगे बढ़ते हैं और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी आपस में गले मिलकर खेल को समाप्त करते हैं। ने कहा कि खेल जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जोकि हमें आशा-उमंग व शक्ति का संचार करता है और जीने की कला सिखाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों द्वारा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से खेलों के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहेगा। कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज हमारा राज्य खेल के सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार ख्याति व पदक प्राप्त कर रहा है। ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं खिलाड़ियों से विदेश दौरे पर जाने से पहले मुलाकात करते हैं और उनके हौसला अफजाई करते हैं तथा टीम के विदेश दौरे से वापस आने पर भी टीम और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई करते हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्यभर से हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पतंजलि यूनिवर्सिटी, क्वांटम यूनिवर्सिटी और टिहरी जनपद की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बताया कि बालक और बालिका के सीनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता टीमें नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। जो 8 से 11 दिसंबर के बीच जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल,महासचिव अमजद उस्मानी, जिला हरिद्वार एसोसिएशन सचिव भारत भूषण, श्रीकांत बडोनी, नवीन आर्य, वसीम अहमद, प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, कोच इंदु रावत, अखिलेश भंडारी, सीमांत बिष्ट, संजय अरोड़ा, प्रियांशु सैनी, अंपायर मनीष सैनी, अमित भट्ट आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news