Search
Close this search box.

लखनऊ-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Share:

Additional Coaches Will Be Installed In Many Trains Including Lucknow New  Delhi Express

 

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस में शुक्रवार रात से अतिरिक्त कोच लगाएगा। इसके अलावा प्रयागराज-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस 22437 में 29 अक्टूबर से छह नवम्बर तक और 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन में तीन से 11 नवम्बर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 12429 लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चारबाग रेलवे स्टेशन से शुक्रवार रात 11:30 बजे से थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। प्रयागराज-नई दिल्ली-प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस (12275/12276) में 28 अक्टूबर से पांच नवम्बर तक एक एसी तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12033) में शुक्रवार सुबह छह बजे से एक एसी चेयर का अतिरिक्त कोच लगाया गया है। यह कोच अब पांच नवम्बर तक लगाया जाएगा। वापसी में नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस (12034) में एक एसी चेयर का अतिरिक्त कोच अब पांच नवम्बर तक लगाया जाएगा।

इसी तरह से प्रयागराज-आनंद विहार-प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस (22437/22438) में 29 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक एक एसी तृतीय श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (04121/04122) में तीन से 11 नवम्बर तक एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news