Search
Close this search box.

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है लौकी का सूप, इस आसान तरीके से बनाएं

Share:

How to Make Lauki Soup: कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार है लौकी का सूप, इस  आसान तरीके से बनाएं - how to make lauki soup follow these simple tips in  hindi neer –

 

लौकी सेहत के लिए जितनी गुणकारी होती है, लौकी का सूप भी उतना ही गुणों से भरपूर होता है. लौकी के सूप में मौजूद तत्व दिल को हेल्दी बनाए रखने में भी मददगार होते हैं. नियमित लौकी का सूप पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol ) कम करने में भी मदद मिलती है. अक्सर घरों में लौकी (Bottle Gourd) की सब्जी बनाकर खायी जाती है. हालांकि आप चाहें तो अपने दिन भी लौकी के सूप की मदद से हेल्दी शुरुआत कर सकते हैं. लौकी का सूप बनाना बेहद आसान है और ये मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है.
पेशेंट के लिए तो लौकी का सूप बेहद फायदेमंद होता ही है लेकिन अगर आप स्वस्थ्य हैं और हमेशा तंदुरुस्त रहना चाहते हैं तो लौकी का सूप आपको अपने रुटीन में शामिल कर लेना चाहिए. आइए जानते हैं स्वाद और पौष्टिकता से भरपूर लौकी सूप बनाने की आसान रेसिपी.

लौकी का सूप बनाने के लिए सामग्री

लौकी – 1/2 किलो
देसी घी – 1 टी स्पून
जीरा – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च – 1 चुटकी
अदरक – 1 टुकड़ा
हरी धनिया पत्ती – 1 टेबलस्पून
लाल मिर्च – 1 चुटकी
नमक – स्वादानुसार

लौकी का सूप बनाने की विधि
लौकी का सूप बनाने के लिए हमेशा हरी ताजी लौकी का चयन करना बेहतर होता है. सबसे पहले नरम लौकी लें और छिलनी की मदद से उसके छिलके उतार लें. इसके बाद लौकी के टुकड़े कर लें. अब एक कड़ाही लें और उसमें 1 टी स्पून देसी घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें. जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो इसमें जीरा डाल दें और तड़कने दें. जब जीरा तड़कने लगे तो उसमें लौकी डालकर धीमी आंच पर भूनें.

आप सूप गाढ़ा पीना चाहते हैं या पतला उसी हिसाब से इसमें पानी मिलाएं और पकाएं. 1-2 मिनट पकाने के बाद सूप में स्वादानुसार नमक डालकर चम्मच की मदद से मिला दें. इसके बाद सूप में बारीक कटा अदरक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें. धीमी आंच पर सूप को बनने में 15 से 20 मिनट तक का वक्त लग सकता है. सूप में आपको अगर लौकी के टुकड़े पसंद न हों तो पकी लौकी को चमचे की मदद से दबाते हुए अच्छी तरह से घोंट लें. आपका पौष्टिकता से भरपूर लौकी का सूप बनकर तैयार हो चुका है. इस पर हरी धनिया पत्ती और काली मिर्च पाउडर गार्निश कर सर्व करें.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news