Search
Close this search box.

विधायक की दिनदहाड़े हुई थी हत्या, अतीक बोला- योगी जी, ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री

Share:

प्रयागराज के विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में बृहस्पतिवार को माफिया अतीक अहमद पर आरोप तय कर दिए गए। सीबीआई की विशेष न्यायाधीश कविता मिश्रा ने गवाहों को तलब करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 3 नवंबर की तारीख तय की है। इससे पहले अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, अतीक के भाई व मामले में आरोपी अशरफ व फरहान को भी जेल से लाकर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अतीक पर हत्या की साजिश करने समेत अन्य आरोप सुनाया। अशरफ समेत अन्य आरोपियों पर कोर्ट 30 सितंबर को ही आरोप तय कर चुकी है।

विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े गोलीबारी में हुई थी हत्या
प्रयागराज के विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई आरोपी अशरफ समेत अन्य आरोपियों पर सीबीआई हत्या का आरोप तय कर चुकी है। गौरतलब है कि 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक राजू पाल की दिन-दहाड़े गोलीबारी में हत्या कर दी गई थी। इसमें देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हुई थी। राजू पाल की पत्नी ने थाना धूमनगंज में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराकर अतीक और अशरफ को नामजद किया था। बृहस्पतिवार को लखनऊ में पेशी के दौरान मामले में जमानत पा चुके रंजीत पाल, आबिद, इसरार अहमद व जुनैद व अन्य को भी हाजिर किया गया।

पुलिस ने विवेचना के बाद मामले में अतीक व अशरफ समेत 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। 12 दिसंबर 2008 को इस मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी गई। बाद में 22 जनवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने विवेचना के बाद 20 अगस्त 2019 को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

सीबीआई ने हवाई जहाज से ले जाने की अर्जी का किया विरोध
आरोप तय होने के बाद अतीक की ओर से अर्जी देकर उसने लखनऊ से गुजरात की जेल तक हवाई जहाज से ले जाने की मांग की। सीबीआई ने इस अर्जी का विरोध किया। इस पर सीबीआई की विशेष न्यायाधीश कविता मिश्रा ने अतीक अहमद को सुरक्षित गुजरात की जेल पहुंचाने और इसकी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया।

अतीक ने योगी को ईमानदार और बहादुर सीएम बताया
अतीक अहमद ने योगी आदित्यनाथ को ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री बताया है। राजधानी की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेशी के  लिए जाते वक्त बृहस्पतिवार को अतीक ने यह बात कही। कोर्ट जाते समय बंदी वाहन में सवार अतीक से पूछा गया कि उसे इस केस के बारे में क्या कहना है? इस पर अतीक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार और बहादुर मुख्यमंत्री हैं। वह काफी मेहनत भी कर रहे हैं। अतीक का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news