नवादा सदर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत महुली में सोमवार को मुखिया विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों जन उपयोगी योजनाएं सर्वसम्मति से पारित की गई ।
ग्राम पंचायत के ग्राम सोहजाना प्राथमिक विद्यालय में मुखिया विपिन कुमार की अध्यक्षता में जीपीडीपी बिग वित्तीय वर्ष 23 -24 को लेकर प्रस्तावित ग्राम सभा में उपस्थिति सदस्य उप मुखिया राजेश कुमार ,रोशन कुमार वार्ड सदस्य ,विरेंद्र राजवंशी, वार्ड सदस्य सुनील राजवंशी, वार्ड सदस्य विभा देवी ,वार्ड सदस्य लाला देवी ,वार्ड सदस्य भोली मांझी, गुड्डू सिंह ,टुन्नी सिंह और ग्रामीणों उपस्थिति में ग्राम सभा संपन्न हुआ।
मुखिया विपिन कुमार सिंह ने ग्राम सभा में आम जनों के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी प्रस्ताव को जन उपयोगी योजनाओं के रूप में शामिल करते हुए इन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी ।उन्होंने कहा कि ग्रामसभा जनता की अपनी सरकार है ।निश्चित तौर पर जनहित की मर्यादाओं का ख्याल रखते हुए योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनता को हक है कि अपनी योजनाओं को खड़े होकर बेहतर तरीके से निर्माण कराएं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हर हाल में आवासीय योजना सहित विभिन्न योजनाओं में रिश्वतखोरी को खत्म करना है। मुखिया ने कहा कि निश्चित तौर पर ग्राम पंचायत में विकास की नजीर पेश की जाएगी ।लेकिन यह सभी नागरिकों के सहयोग से ही संभव है ।मुखिया प्रतिनिधि सुभाष चंद्र बोस ने योजनाओं को प्रस्तावित करते हुए बताया कि निश्चित तौर पर नागरिकों के हिसाब से ही योजनाओं का चयन कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएंगे।