Search
Close this search box.

गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य देने की वैकल्पिक व्यवस्था होगी

Share:

पटना गंगा घाट की तस्वीर।

राजधानी पटना में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। गांधी घाट तक गंगा का जल स्तर लाल निशान के पार जा चुका है। सोमवार को जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के कार्यालय से जारी गाइडलाइन के अनुसार शाम से जल स्तर कम होने की संभावना है। मंगलवार से कमी दिखने लगेगी।

डीएम कार्यालय से जारी गाइडलाइन के अनुसार अगर गंगा के जलस्तर में कमी नहीं होती है तो पटना प्रशासन इस बार छठ व्रतियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुट गयी है।

गाइडलाइन के मुताबिक गंगा में जल स्तर अधिक होने से छठ व्रतियों के लिए शहर के 52 तालाबों में अर्घ्य देने की वैकल्पिक व्यवस्था हो रही है। इसके लिए तालाबों को दुरुस्त करने की तैयारी हो रही है। प्रमुख तालाबों को साफ करने के साथ-साथ आसपास जमा कचरा व गंदगी को हटाया जायेगा।

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाले तालाबों को, जहां व्रती अर्घ्य दे सकते हैं, दुरुस्त किया जायेगा। तालाब के आसपास साफ-साफ कराई जायेगी। इसके लिए तालाबों की रंगाई-पुताई भी होगी, जिससे व्रती अर्घ्य दे सकें। सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में पड़ने वाले तालाबों को साफ कराने का निर्देश दिया गया है।

राजधानी के पांच अंचलों के तालाबों में रहेगी अर्घ्य देने की सुविधा

पाटलिपुत्र अंचल: श्रीकृष्णापुरी पार्क, पंचमुखी बोरिंग कैनाल रोड तालाब, केसरी नगर मंदिर, रोड संख्या 25 सी, शेखपुरा दुर्गा आश्रम, रोड संख्या 12 कृष्णा नगर तालाब, इंद्रपुरी बैंक कॉलोनी मंदिर पार्क, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी मंदिर।

नूतन राजधानी अंचल: गर्दनीबाग कच्ची तालाब, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, कौटिल्य नगर तालाब, गर्दनीबाग पंच शिव मंदिर तालाब, बेऊर में रामचंद्र बाबू का तालाब, कल्याणी कॉलोनी में तालाब, करोड़ी चक गांव का तालाब, बीएमपी पांच तालाब, शिव मंदिर तालाब बीएमपी, जगदेव पथ फुलवारी मेन रोड से सुधा फैक्टरी, महुआबाग तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब आदि।

बांकीपुर अंचल : बुद्ध मूर्तितालाब, कांग्रेस मैदान तालाब, पाटलिपुत्र पथ में तालाब, विवेकानंद झा पार्क तालाब।

कंकड़बाग अंचल :राजेंद्र कृषि फार्मतालाब, सिपारा बथानी तालाब, रामकृष्णा नगर तालाब, ज्योतिष पथ, सिंचाई व मत्स्य विभाग तालाब।

पटना सिटी अंचल : रानीपुर पैजावा तालाब, मंगल तालाब, खाजेकलां।

शहर के 28 पार्कों में भी होगा अर्घ्य देने का इंतजाम

पटना शहर के 28 पार्कों में भी छठ व्रतियों के लिए अर्घ्य देने की व्यवस्था की जायेगी। पटना पार्क प्रमंडल ने विभिन्न पार्कों की फाइनल सूची तैयार कर ली है। जिन पार्कों में अर्घ्य देने की सुविधा रहेगी उनमें, पुनाईचक पार्क, शिवाजी पार्क, रेंटल फ्लैट पार्क 34, राम सुंदर दास पार्क, शहीद किशोर कुणाल पार्क, के-सेक्टर पार्क, जनता फ्लैट पार्क, जी-22 पार्क, डॉ कॉलोनी जी-9 पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, बी हाउसिंग पार्क, 100 एमआइजी पार्क, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क, वीकर सेक्शन पार्क, मुन्ना पाठक पार्क, जे-सेक्टर पार्क, ग्रीन पार्क, भवंर पोखर पार्क, राजेंद्र नगर 4/5 पार्क, श्री कृष्णानगर पार्क, सीआईडी कॉलोनी पार्क, बैंक ऑफ इंडिया पार्क, पुलिस कॉलोनी सी-2 पार्क, पुलिस कॉलोनी सेक्टर डी पार्क, शिवपुरी पार्क, मैकडॉवेल गोलंबर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, पेंशनर भवन पार्क प्रमुख हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news