Search
Close this search box.

विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने डोनारुम्मा गुकेश

Share:

Indian teen Donnarumma Gukesh-Magnus Carlsen

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डोनारुम्मा गुकेश ने रविवार को इतिहास रचते हुए चल रहे एमचेस रैपिड ऑनलाइन टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। इसी के साथ वह विश्व चैंपियन कार्लसन को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।

16 वर्षीय डोनारुम्मा ने 9वें दौर में नार्वे के कार्लसन को सफेद मोहरों से हराया। यहां यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कार्लसन पर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी का भी दबदबा रहा था।

रविवार को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के शुरुआती मैचों के सातवें दौर में एरिगैसी ने कार्लसन को हराया। जान-क्रिज़िस्तोफ़ डूडा के साथ ड्रॉ के लिए सहमत होने से पहले, एरिगैसी ने निल्स ग्रैंडेलियस (स्वीडन), डैनियल नरोडिट्स्की (यूएसए) और कार्लसन (पोलैंड) को हराकर तीन सीधे गेम जीते।

एमचेस रैपिड टूर्नामेंट में 16 खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जो मेल्टवाटर चैंपियंस टूर का एक हिस्सा है। 16 में से पांच भारत से हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news